इब्राहिम अली खान ने पहली बार पलक तिवारी के साथ अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी
Achievements Bhopal Breaking news Entertainment Latest News

इब्राहिम अली खान ने पहली बार पलक तिवारी के साथ अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा – “वो बहुत प्यारी है…”

AgrasarIndia News desk| Reading TIme: 3-4 मिनट का पढ़ने का समय

Bollywood Actor सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान और मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के बीच रिश्ते की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं। ये बातें तब से सुनने को मिल रही हैं जब इब्राहिम की डेब्यू फिल्म “नादानियाँ” नेटफ्लिक्स पर आने वाली थी।

रिश्ते की बात

जब एक इंटरव्यू में इब्राहिम से पलक तिवारी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा। उनके चेहरे पर थोड़ी शर्म दिखाई दी। उन्होंने बस इतना कहा,
“वो मेरी अच्छी दोस्त है। हाँ, वो बहुत स्वीट है। बस इतना ही।”

फैंस ने कई बार इब्राहिम और पलक को साथ में ट्रिप्स पर देखा है – जैसे गोवा और मालदीव जैसी जगहों पर। सोशल मीडिया पर भी दोनों की कई तस्वीरें साथ में देखी गई हैं। पलक ने भी कुछ इंटरव्यू में साफ किया है कि वो और इब्राहिम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

क्रश की बात

इब्राहिम ने यह भी बताया कि उन्हें बचपन में दीपिका पादुकोण पर क्रश था। उन्होंने कहा –
“मैं तब सात-आठ साल का था। मेरे पापा उस समय लंदन में इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ की शूटिंग कर रहे थे। वो फिल्म बहुत अच्छी थी। उसी में दीपिका पादुकोण भी थीं। तब मैंने पहली बार किसी एक्ट्रेस को देखकर सोचा कि वाओ! ये तो बहुत सुंदर हैं। मैं तो बस दीपिका से मिलना चाहता था। तभी मुझे समझ आया कि मेरे पापा कितने बड़े एक्टर हैं।”

आगे क्या कर रहे हैं इब्राहिम?

इब्राहिम ने 2025 में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। उनकी पहली फिल्म “नादानियाँ” थी, जो एक रोमांटिक कॉमेडी थी और नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर भी लीड रोल में थीं।

इसके बाद इब्राहिम ने एक और फिल्म में काम किया जिसमें काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े कलाकार थे। अब वे अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनकी को-स्टार श्रीलीला हैं।

पलक तिवारी का करियर

पलक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत वेब सीरीज़ “रोज़ी” से की थी। वह आखिरी बार सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” में नजर आई थीं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply