मल्टीमीडिया डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में मंगलवार को दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। पहले मैच में 6 विकेट से हार चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें दूसरे मैच में इसलिए बढ़ जाएंगी क्योंकि नागपुर के जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में उसका भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत खराब है। कंगारू टीम इस मैदान पर भारत को एक बार भी नहीं हरा पाई है।
पांच मैचों के पहले मैच में हैदराबाद ने एरोन फिंच की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जमकर संघर्ष किया था। 236 रनों का बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 99 रनों पर भारत के 4 विकेट झटक लिए थे। ऐसी स्थिति में महेंद्रसिंह धोनी को केदार जाधव का साथ मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 141 रनों की अविजित भागीदारी कर टीम को जीत दिलाई थी।