Breaking news Madhya Pradesh MP Polictics News

इंदौर में ‘लव जिहाद’ का ‘काला खेल’! 150 हिंदू लड़कियां बनीं ‘शिकार’, कोच मोहसिन खान गिरफ्तार, ‘सीक्रेट’ कमरे से मिले 100+ आपत्तिजनक वीडियो!

 

Indore News : इंदौर में ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर हिंदू युवतियों का यौन शोषण और ब्लैकमेल का आरोप है. पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की हैं. बजरंग दल ने इसे ‘लव जिहाद’ बताया. एडीसीपी आनंद यादव ने…और पढ़ें

150 हिंदू लड़कियां बनी शिकार! कोच मोहसिन पर 3 FIR, एकेडमी में है सीक्रेट कमराइंदौर के लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

हाइलाइट्स

  • मोहसिन खान पर 3 एफआईआर दर्ज हुईं.
  • कोच पर हिंदू युवतियों के यौन शोषण का आरोप.
  • पुलिस ने 100 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए.

इंदौर (मध्य प्रदेश): इंदौर की पॉश कॉलोनी में स्थित चंदेरी अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल आज पूरे शहर की चर्चा और चिंता का विषय बन चुकी है! दरअसल, ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उसने इस फ्लैट को ‘अय्याशी का अड्डा’ बना रखा था। बजरंग दल का आरोप है कि यहां 150 से अधिक हिंदू लड़कियों को शिकार बनाया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कोचिंग के नाम पर हिंदू युवतियों को फंसाकर उनका यौन शोषण किया जाता था और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाता था। उसके मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद हुए हैं!

मोहसिन खान पर 3 FIR दर्ज, बढ़ेगी मुश्किल:

डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि मोहसिन खान पर अब तक तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। पीड़ित लड़कियों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। मोबाइल की इन्वेस्टिगेशन अभी जारी है, और आने वाले वक्त में और भी एफआईआर दर्ज हो सकती हैं।

पुलिस के मुताबिक, अब तक तीन पीड़िताएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें एक नाबालिग छात्रा, एक पूर्व छात्रा और एक पूर्व महिला कर्मचारी शामिल हैं। मोहसिन के मोबाइल और लैपटॉप से 100 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं। इनमें से अधिकांश में उसकी छात्राएं नजर आ रही हैं। पीड़िताओं का आरोप है कि मोहसिन उन्हें जबरन नॉनवेज खाने को कहता था, पूजा-पाठ से रोकता था और धार्मिक प्रतीकों का अपमान करता था। एक आदिवासी महिला ने तो जातिसूचक गालियों और अश्लील भाषा के इस्तेमाल की भी शिकायत की है।

‘लव जिहाद’ का संदेह, बजरंग दल का ‘प्रचंड’ आरोप:

बजरंग दल ने इसे ‘लव जिहाद’ का सुनियोजित नेटवर्क बताते हुए दावा किया है कि मोहसिन ने 150 से अधिक हिंदू युवतियों को निशाना बनाया और उनका शोषण किया। संगठन के अनुसार, मोहसिन सिल्वर ऑस्कर कॉलोनी में फ्लैट किराए पर लेकर खासतौर पर इसी उद्देश्य से काम कर रहा था।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बुलडोजर चलने की तैयारी:

मोहसिन के खिलाफ अब तक तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। पुलिस ने POCSO एक्ट, बलात्कार, धमकी, छेड़छाड़, SC/ST एक्ट जैसी गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। SHOOTING एकेडमी, जो उसी अपार्टमेंट की निचली मंजिल पर चल रही थी, उसकी वैधता की जांच भी शुरू हो चुकी है। नगर निगम ने अवैध निर्माण और बिना अनुमति संचालन को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है, और जल्द ही एकेडमी पर बुलडोजर चलने की संभावना है।

मकान मालिक पर भी शिकंजा, राजनीतिक उबाल:

महापौर पुष्यमित्र भार्गव और MIC मेंबर बबलू शर्मा ने मांग की है कि ऐसे मकान मालिकों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जो सब कुछ जानने के बावजूद अनजान बने रहते हैं। आरोप है कि मकान मालिक को मोहसिन की गतिविधियों की जानकारी थी, लेकिन उसने कभी प्रशासन को सूचित नहीं किया।

इस मामले ने इंदौर की राजनीति में भी उबाल ला दिया है। MIC मेंबर बबलू शर्मा ने इसे “देश के अंदर का आतंकवाद” बताते हुए कहा कि भोपाल से बड़ा कांड इंदौर में हुआ है। वहीं बीजेपी अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा, “मोहसिन जैसे लोगों को सबक सिखाने के लिए हिंदू युवक ही काफी हैं।” यह मामला इंदौर में हड़कंप मचा चुका है और पुलिस गहराई से जांच कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply