Breaking news Latest News MP Polictics

इंदौर में बदमाशों की आई शामत, चिल्ला-चिल्ला कर लोगों को क्राइम कुंडली बता रही पुलिस 

Last Updated: May 27, 2025, 01:19 PM IST

क्राइम पर नकेल!

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने लिस्टेड बदमाशों के खिलाफ एक नई मुहिम शुरू की है। अब थाना प्रभारी लाउडस्पीकर से बदमाशों की पूरी जानकारी जनता को दे रहे हैं, जिसका आम लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया है।

हाइलाइट्स

  • इंदौर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ नई मुहिम शुरू की।
  • थाना प्रभारी लाउडस्पीकर से बदमाशों की ‘क्राइम कुंडली’ बता रहे हैं।
  • बदमाशों के नाम, पते और क्राइम केस की जानकारी जनता को दी जा रही है।
  • पुलिस ने कहा- अब डरने की जरूरत नहीं, इंदौर पुलिस आपके साथ है।
  • इस कदम का आम जनता ने ताली बजाकर स्वागत किया।

इंदौर: मिनी मुंबई इंदौर में हिस्ट्रीशीटर लिस्टेड बदमाशों पर इंदौर पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन शुरू हो गया है। इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने इंदौर के सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं। सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में लाउडस्पीकर से अब बदमाशों की जानकारी देंगे। आपके इलाके में कौन लिस्टेड बदमाश हैं, उन पर कितने क्राइम केस दर्ज हैं। बदमाशों के नाम के साथ उनके एड्रेस भी पुलिस रहवासियों को बता रही है ताकि आप इन बदमाशों को पहचान सकें। बदमाश कोई क्राइम करें तो आप पुलिस को फौरन सूचना दे सकेंगे।

इंदौर पुलिस अब आम जनता के बीच जाकर लाउडस्पीकर से अपराधियों की कुंडली बता रही है। बदमाशों का आम जनता में खौफ खत्म करने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर ने नई मुहिम की शुरुआत की है। पुलिस की इस मुहिम का ताली बजाकर आम जनता ने स्वागत किया है।

विभिन्न इलाकों में पुलिस का एक्शन:

**परदेशीपुरा थाना:** इस थाने के प्रभारी आरडी कानवा हैं। परदेशीपुरा थाना इलाके के लिस्टेड बदमाश कपिल यादव की जानकारी लाउडस्पीकर से चिल्ला-चिल्ला कर स्थानीय लोगों को पुलिस ने बताया है। यह बदमाश कुलकर्णी का भट्टा में रहता है। थाना प्रभारी ने कहा कि इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। पुलिस कमिश्नर जिला बदल कर चुके हैं। अगर इसके बाद भी यह इस क्षेत्र में दिखाई देता है तो फौरन पुलिस को सूचना दें। डरे नहीं, इंदौर पुलिस आपके साथ है।

**द्वारकापुरी इलाका:** इस क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश है अनावेदक लाल उर्फ रोहित मालवीय। इस बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा अपराध के मामले दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर ने लिस्टेड बदमाश को जिला बदर की सजा सुनाई है।

**खजराना इलाका:** यहां के थाना प्रभारी मनोज सेंधव हैं। पुलिस की गाड़ी और लाउडस्पीकर पर थाना प्रभारी लिस्टेड बदमाश की जानकारी देते हुए नजर आए। लाउडस्पीकर से जनता को थाना प्रभारी ने बताया कि यह पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह की नई मुहिम है। पुलिस कमिश्नर सहित इंदौर पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। आपके इलाके में 14 लिस्टेड बदमाश हैं जिन पर रासुका की कार्रवाई होने वाली है। आपके इलाके में जो बदमाश हैं उनके नाम को ध्यान से सुनिए। जहां भी दिखें उनकी जानकारी फौरन पुलिस को दें। डरे नहीं, हम आपके साथ हैं। गुंडों के खिलाफ शुरू हुई इस नई मुहिम का खजराना की आम जनता ने ताली बजाकर स्वागत किया। लोगों ने कहा कि यह पुलिस का सराहनीय कदम है। हम इंदौर पुलिस के साथ हैं। हमें हमारी पुलिस पर भरोसा है।

Location: इंदौर, मध्य प्रदेश

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply