Breaking news National Sports

धर्मशाला में रचेगा इतिहास! ये टीम दिल्ली को धोकर बनेगी प्लेऑफ की पहली सरताज!

PBKS vs DC IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 में गुरुवार को धर्मशाला में बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा. अगर पंजाब किंग्स यह मुकाबला जीती तो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

IPL 2025: धर्मशाला में मिल सकती है प्लेऑफ की पहली टीम, दिल्ली से मुकाबलापंजाब किंग्स और आरसीबी के मुकाबले में श्रेयस अय्यर और विराट कोहली में नोकझोंक हो गई थी.

धर्मशाला: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और प्लेऑफ की पहली तस्वीर 8 मई, गुरुवार को धर्मशाला में खेले जाने वाले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले से साफ हो सकती है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से बनी हुई हैं, लेकिन इस मैच की विजेता टीम को सीधे टॉप पर पहुंचने का सुनहरा मौका मिलेगा! अगर पंजाब किंग्स इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटा देती है, तो वह पॉइंट्स टेबल के शिखर पर विराजमान हो जाएगी, जिससे उनका प्लेऑफ का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा।

गुरुवार को धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। पंजाब किंग्स, जो इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है, अगर दिल्ली कैपिटल्स को हराने में कामयाब होती है तो उसके खाते में 17 अंक जुड़ जाएंगे। इस जीत के साथ ही वह गुजरात टाइटंस (16 अंक) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (16 अंक) जैसी मजबूत टीमों को भी पीछे छोड़ देगी।

आईपीएल 2025 में अब तक 56 मुकाबले खेले जा चुके हैं और लीग चरण के सिर्फ 14 मैच बाकी हैं। प्लेऑफ की रेस में पंजाब, दिल्ली, गुजरात, आरसीबी, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स जैसी छह टीमें तीन-तीन मैच खेलनी बाकी हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के दो मैच शेष हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

Read This also: IPL 2025: अजिंक्य रहाणे ने दिखाया दम, KKR की हार की जिम्मेदारी खुद ली

अगर पंजाब किंग्स गुरुवार को दिल्ली को हरा देती है और उसके बाद आरसीबी और गुजरात की टीमें भी अपने बचे हुए एक-एक मैच जीत लेती हैं, तो तीन टीमें 17 या उससे अधिक अंक हासिल कर लेंगी। ऐसी स्थिति में लखनऊ सुपरजायंट्स अपने आप प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। इसके बाद सबकी निगाहें मुंबई, दिल्ली और कोलकाता के मुकाबलों पर टिकी रहेंगी।

मुंबई इंडियंस के बचे हुए दो मुकाबले पंजाब और दिल्ली के साथ हैं। अगर दिल्ली की टीम पंजाब से हारने के बाद मुंबई से भी हार जाती है, तो वह प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी। दूसरी ओर, अगर दिल्ली मुंबई को हरा देती है, तो हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस अधिकतम 16 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। इसका मतलब है कि अगर पंजाब दिल्ली को हराती है, तो मुंबई को अपने दोनों मैच जीतने होंगे। अगर मुंबई 16 अंकों पर अटक जाती है, तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

यह मुकाबला न सिर्फ पंजाब और दिल्ली के लिए बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में शामिल अन्य टीमों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। धर्मशाला में कौन सी टीम बाजी मारेगी और प्लेऑफ की पहली टीम कौन बनेगी, यह देखना दिलचस्प होगा!

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply