नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में एक नई दास्तान लिख रही पंजाब किंग्स, 11 साल पुराना इतिहास दोहराने की ओर बढ़ रही है! श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही पंजाब किंग्स आज यानी शनिवार, 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। इंडियन प्रीमियर लीग का यह मैच दिल्ली के लिए शायद ज्यादा मायने न रखता हो, लेकिन पंजाब किंग्स के लिए यह बेहद अहम है। अगर पंजाब किंग्स यह मुकाबला जीत जाती है, तो वह पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी!
इतिहास दोहराने का मौका:
पंजाब किंग्स आईपीएल 2014 में पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर रही थी, लेकिन तब वह फाइनल में हार गई थी। इसके अलावा, पिछले 18 सालों में वह सिर्फ एक बार प्लेऑफ (सेमीफाइनल) में पहुंच सकी है (आईपीएल 2008 में)। अब पंजाब किंग्स के पास एक बार फिर पॉइंट टेबल में पहले या दूसरे नंबर पर रहने का सुनहरा मौका आया है। इसके लिए उसे दिल्ली कैपिटल्स को हर हाल में हराना होगा।
बड़ा बदलाव और टीम की ताकत:
पंजाब और दिल्ली के बीच 8 मई को धर्मशाला में हुआ मैच पहली पारी के बाद रद्द कर दिया गया था। अब यह मैच आज जयपुर में होना है। इस मुकाबले से पहले, विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिस, जोश इंग्लिस, एरॉन हार्डी और काइल जैमिसन तीन दिन पहले ही पंजाब किंग्स से जुड़ चुके हैं। इससे टीम की ताकत काफी बढ़ गई है। ये विदेशी खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण लीग एक सप्ताह के लिए स्थगित होने के बाद अपने-अपने देश लौट गए थे।
श्रेयस अय्यर पर बड़ी जिम्मेदारी:
आईपीएल प्लेऑफ में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले कप्तान श्रेयस अय्यर पर पंजाब किंग्स की उम्मीदों का भार रहेगा। वह बतौर कप्तान अपना शानदार फॉर्म कायम रखना चाहेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स को खिताब दिलाने वाले अय्यर 2019 और 2020 में दिल्ली को प्लेऑफ तक ले जा चुके हैं। दिल्ली की टीम 2020 में उनकी कप्तानी में फाइनल में भी पहुंची थी।
दोनों टीमों का प्रदर्शन:
पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह (458 रन), अय्यर (435 रन), प्रियांश आर्य (356 रन), अर्शदीप सिंह (11 विकेट) और युजवेंद्र चहल (13 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया है।
दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स को कई मौके मिले, लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव साफ नजर आया। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लौट जाने से भी उसके प्रदर्शन पर असर पड़ा है। अब टीम जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेगी।
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, नेहल वढेरा, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, एरॉन हार्डी।
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुष्मंता चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, दर्शन नालकंडे, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी।
यह मैच पंजाब किंग्स के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स सम्मान के साथ विदा लेना चाहेगी।