Breaking news Latest News Sports

कुलदीप यादव का अंपायर से तू-तू मैं-मैं! पहले रिंकू को दिखाया था तेवर, अब मैदान पर मचा हंगामा, क्या है मामला?

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने मैच के रोमांच के साथ-साथ गरमाहट भी पैदा कर दी। दिल्ली के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव मैदान पर अंपायर से भिड़ गए, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। यह घटना तब हुई जब गुजरात टाइटंस की पारी चल रही थी और दिल्ली कैपिटल्स को विकेट की सख्त जरूरत थी।

दरअसल, गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और दिल्ली के गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे। गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से सुदर्शन को फंसाया और LBW की अपील की। हालांकि, मैदानी अंपायर ने इस अपील को नकार दिया।

इस फैसले से कुलदीप यादव बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे। उन्हें पूरा विश्वास था कि गेंद सीधी स्टंप पर लग रही थी। अंपायर के नॉट-आउट के फैसले के बाद कुलदीप अपना आपा खो बैठे और अंपायर की ओर गुस्से में बढ़ते हुए दिखे। उन्होंने अंपायर के साथ तीखी बहस शुरू कर दी, जिसके चेहरे पर साफ नाराजगी झलक रही थी।

कप्तान अक्षर पटेल और अन्य खिलाड़ियों को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा और उन्होंने कुलदीप को शांत करने की कोशिश की। हालांकि, कुलदीप का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था और वह लगातार अंपायर के फैसले पर सवाल उठाते रहे।

मैदानी अंपायर अपने फैसले पर अडिग रहे, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) का सहारा लिया। जब रीप्ले दिखाया गया, तो गेंद लेग स्टंप को छूती हुई दिखाई दे रही थी, जिसके चलते थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के ‘नॉट आउट’ के फैसले को बरकरार रखा क्योंकि यह ‘अंपायर्स कॉल’ था।

DRS का फैसला दिल्ली कैपिटल्स के खेमे के लिए निराशाजनक रहा और कुलदीप यादव का गुस्सा और भी बढ़ गया। उन्हें मैदान पर अपनी नाराजगी स्पष्ट रूप से व्यक्त करते हुए देखा गया। यह पहली बार नहीं है जब कुलदीप यादव मैदान पर अपने तेवर दिखाते नजर आए हैं। इससे पहले भी एक मैच में उनका कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ मजाकिया अंदाज में ‘झापड़’ मारने का वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन इस बार मामला काफी गंभीर दिखा।

इस घटना के बाद मैच फिर से शुरू हुआ, लेकिन कुलदीप यादव का यह बर्ताव सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग कुलदीप के गुस्से को जायज ठहरा रहे हैं, तो कुछ उनके इस व्यवहार को खेल भावना के विपरीत बता रहे हैं।

वहीं, मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन (नाबाद 108) और शुभमन गिल (नाबाद 93) की शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। इस हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply