Last Updated: May 28, 2025, 05:08 PM IST
हनीमून पर ‘लापता’ हुए इंदौर के ‘दंपती’! शिलांग में ‘राजा’ और ‘सोनम’ की तलाश जारी, ‘हादसे’ से ज्यादा ‘घटना’ की आशंका
इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गए राजा और सोनम नाम के नवदंपती पांचवें दिन भी लापता हैं। बुधवार दोपहर बारिश थमने के बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है, जिसमें शिलांग एसपी के नेतृत्व में टीमें जुटी हुई हैं। अब तक मिले सुराग किसी हादसे की बजाय किसी ‘घटना’ की ओर इशारा कर रहे हैं।
हाइलाइट्स
- इंदौर के नवदंपती राजा और सोनम शिलांग में 5वें दिन भी लापता।
- उन्होंने एक हजार सीढ़ियां उतरकर आदिवासी घाटी क्षेत्र का दौरा किया था।
- सुराग हादसे की बजाय किसी घटना की आशंका जता रहे हैं।
- सीएम मोहन यादव ने मेघालय के सीएम से बात की, सर्च ऑपरेशन तेज।
- इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने मेघालय डीजीपी से चर्चा की, NDRF टीम भी तलाशी में जुटी।
- कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
**शिलांग, मेघालय (इंदौर से रिपोर्ट):** शादी के बाद हनीमून मनाने इंदौर से शिलांग गए इंदौर के दंपती राजा और सोनम पांचवें दिन भी लापता हैं। बुधवार दोपहर बारिश थमने के बाद तलाशी अभियान शुरू हुआ। शिलांग एसपी के नेतृत्व में गठित टीमें राजा और सोनम की तलाश कर रही हैं। सोनम और राजा घूमने के लिए एक हजार सीढ़ियां उतरकर घाटी क्षेत्र में गए थे। यह आदिवासी इलाका है। अब तक मिले सुराग हादसे की बजाय घटना की ओर इशारा कर रहे हैं।
उधर, परिजनों ने जब दोनों का पता बताया तो पांच लोग पकड़े गए। अब तक हुई जांच में पता चला है कि उन्होंने घाटी क्षेत्र में एक स्थानीय दुकान से कॉफी खरीदी थी और केले भी खाए थे। दुकानदार ने भी दोनों की पहचान की और बताया कि कुछ देर वहां रुकने के बाद वे वहां से चले गए।
सांसद लालवानी ने डीजीपी से की बात:
इंदौर के सांसद **शंकर लालवानी** ने राजा के परिजनों से मेघालय के डीजीपी से चर्चा की। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम भी इंदौर के दंपती की तलाश कर रही है। लालवानी उस समय त्रिपुरा की यात्रा पर थे, जब उन्हें घटना की जानकारी मिली और वे बुधवार सुबह मेघालय पहुंचे।
आदिवासी परिवारों से पूछताछ:
डीजीपी से मुलाकात के बाद सांसद लालवानी ने बताया कि खाड़ा क्षेत्र में आदिवासी लोग रहते हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। उन्होंने बताया कि स्कूटर, बैग और जिस स्थान पर उन्होंने नाश्ता किया, वह काफी दूर है। कड़ियों को जोड़कर उनके लापता होने की गुत्थी सुलझाई जा सकती है। यह भी संभव है कि लौटते समय उनके साथ कोई घटना घट गई हो।
लालवानी ने बताया कि राजा ने एक गाइड की मदद ली। उसकी मदद से वह एक होमस्टे में गया। बाद में गाइड ने उसे आसपास की जगहों की जानकारी दी, लेकिन वह उसके साथ नहीं गया। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है।
सीएम मोहन यादव ने जताई चिंता:
बता दें कि इंदौर निवासी राजा और उसकी पत्नी के लापता होने का मामला मुख्यमंत्री मोहन यादव तक पहुंच गया है। उन्होंने इस मामले पर चिंता जताते हुए मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से फोन पर चर्चा की। इसके बाद बुधवार से सर्च ऑपरेशन में तेजी आई।