खंडवा!! बीड़ सेवा सहकारी समिति द्वारा शनिवार को किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र विधायक मांधाता नारायण पटेल की उपस्थिति में बांटे गए ! मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ! इस अवसर पर सरपच बालकृष्ण अग्रवाल ,जनपद सदस्य आशीष चौरे,जिला महामंत्री कांग्रेस संदीप जायसवाल, कांग्रेस नेता जय पटेल, सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष रोमी सलुजा ,युवा कांग्रेस चंपालाल गोयल ,अरुण गुप्ता ,सहित गणमान्य जन मौजूद थे! सभी अतिथियो का किसानो ने फुल मालाओं से स्वागत की किया ! इस अवसर पर विधायक पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बहुत ही ऐतिहासिक फैसला किसान ऋण माफी का किसानों की समस्या देखते हुए लिया है , जिसका लाभ किसान भाईयो को अब मिल रहा है, कई जनकल्याणकारी योजना जिसमें कन्यादान विवाह योजना मे 51 हजार राशि बिजली बिल आधा , पेंशन एक हजार रुपये ग्राम पंचायत में गौशाला , युवा बेरोजगारों को भत्ता सहित कई योजनाए किसानों के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार चला रही है ! विघायक आगे कहा कि भाजपा झूठ फरेब की राजनीति करती है ! 15 लाख रुपए आज तक खाते में नहीं आए ! युवाओ के रोजगार देने की बात कही गई लेकिन भाजपा सरकार रोजगार नहीं दे पाई , सभी से निवेदन है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ दें और कांग्रेस को विजय बनाना है ! बीड मे किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र बांटने का अवसर पर मोहद ,मिर्जापुर, दोगालिया, सहित बड़ी संख्या में किसाऩगण मौजूद थे! कार्यक्रम का संचालन भगवानपुरा समिति प्रबंधक ब्रजलाल पटेल ने किया! वह आभार बीड़ समिति प्रबंधक राजेश सुनहरे ने माना !
