नई दिल्ली: 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और काम के दम पर बॉलीवुड में राज करने वाली जानी-मानी एक्ट्रेस मोनिका बेदी का नाम आज भी अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के लिए याद किया जाता है। एक ऐसा दौर था जब वह हर बड़े स्टार के साथ काम कर रही थीं, लेकिन प्यार में एक गलत कदम ने उनके पूरे करियर और जिंदगी को तबाह कर दिया।
अंडरवर्ल्ड डॉन से ‘लव स्टोरी’ और करियर बर्बाद:
जिस समय मोनिका बेदी का करियर ऊंचाइयों पर था, उसी दौरान उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से जुड़ने लगा। इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। मोनिका बेदी और अबू सलेम की लव स्टोरी उस वक्त खूब चर्चा में रही थी। अबू सलेम के साथ अपने रिश्ते के कारण मोनिका को जेल तक जाना पड़ा, और इसी के साथ उनका चमकता करियर भी डूब गया।
सैफ से संजय दत्त तक, सबके साथ किया काम:
मोनिका बेदी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सैफ अली खान की फिल्म ‘सुरक्षा’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’, गोविंदा के साथ ‘जोड़ी नंबर 1’ और सलमान खान के साथ ‘जानम समझा करो’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। संजय दत्त के साथ ‘जोड़ी नंबर 1’ में उनकी भूमिका को काफी पसंद किया गया था, और वह जल्द ही पॉपुलर हो गईं। ऐसा माना जा रहा था कि अपनी सादगी और खूबसूरती के दम पर मोनिका इंडस्ट्री में एक लंबी पारी खेलेंगी, लेकिन प्यार में अंधी होकर उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया।
दुबई में पहली मुलाकात और धोखे का जाल:
साल 1998 में दुबई में एक इवेंट के दौरान मोनिका बेदी की मुलाकात पहली बार अबू सलेम से हुई। एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही अबू सलेम उन पर फिदा हो गया। इस पार्टी के बाद अबू सलेम ने अपना नाम बदलकर खुद को एक बिजनेसमैन बताते हुए मोनिका को फोन किया। फोन पर ही उनकी दोस्ती बढ़ी और बात शादी तक जा पहुंची। मोनिका ने अबू सलेम के साथ घर बसाने के सपने देख लिए थे और यहां तक कि एक्टिंग छोड़ने का फैसला भी कर लिया था।
जाली दस्तावेज और जेल की सजा:
प्यार में डूबी मोनिका को शायद यह अंदाजा भी नहीं था कि वह एक खतरनाक जाल में फंस रही हैं। साल 2002 में जब मोनिका और अबू पुर्तगाल गए, तो उन्हें जाली दस्तावेज रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद साल 2002 से 2007 तक मोनिका ने जेल की सजा काटी। हालांकि, बाद में वह रिहा भी हो गईं और उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ जैसे रियलिटी शो में भाग लेकर वापसी की कोशिश की। उन्होंने टीवी सीरियल्स जैसे ‘सरस्वतीचंद्र’ और ‘बंधन’ में भी काम किया।
मोनिका बेदी 90 के दशक की उन पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से थीं, जिनकी खूबसूरती के खूब चर्चे हुआ करते थे। लेकिन अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ नैन लड़ते ही उनका बना बनाया करियर ठप हो गया और अब वह लाइमलाइट से भी दूर हैं, अपने उस ‘एक गलती’ की भारी कीमत चुका रही हैं।