Breaking news Madhya Pradesh

MP के पूर्व CM बाबूलाल गौर बोले-युद्ध का फायदा सत्ताधारी दल को ही मिलता है

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने पर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है।

गौर ने कहा कि हर युद्ध का फायदा सत्ताधारी दल को ही मिलता है। इस बार भी यही होगा। एयर स्ट्राइक का फायदा भी नरेंद्र मोदी को मिलेगा। वे बोले कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन वे अब चुनाव से डर रहे हैं।

गौर रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने का फैसला पाकिस्तान की मजबूरी थी। इंदिरा गांधी ने भी 1971 के युद्ध के बाद जेनेवा संधि की वजह से पाकिस्तान के युद्धबंदियों को छोड़ा था, इसलिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करने का कोई औचित्य नहीं है।

जहां तक सबूत मांगने की बात है तो हमारी तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने कुछ सबूत बताए हैं। वे तो किसी पार्टी के नहीं हैं। सबूत मांगने वाले उनसे प्रश्न करें। प्रधानमंत्री मोदी ने जो कार्रवाई की, वह मुंबई हमले के बाद कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई थी।

मालूम हो, एक दिन पहले दिग्विजय ने कहा था कि यदि कुछ लोग एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं तो मोदी सरकार को सबूत दिखाने चाहिए। उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ भी की थी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply