भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम पल-पल रंग बदल रहा है! शनिवार को प्रदेश में मौसम के दो बिल्कुल अलग रूप देखने को मिले। जहां कई जिलों में दिनभर सूरज की तपिश लोगों को बेहाल करती रही, वहीं शाम होते ही आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। इंदौर, जबलपुर, विदिशा और सिंगरौली जैसे शहरों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, तो राजधानी भोपाल के भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली। इसके विपरीत, छतरपुर और ग्वालियर जैसे शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया, जहां लोग भीषण गर्मी से परेशान रहे।
पिछले 24 घंटों की बात करें तो सिवनी और धार जिलों में 33 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा नीमच, बड़वानी, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, राजगढ़, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी जिलों में भी बारिश का दौर देखने को मिला, जिससे इन इलाकों में तापमान में गिरावट आई और लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम का यह अजब-गजब रूप जारी रहेगा। कहीं आंधी-बारिश लोगों को भिगोएगी तो कई जिलों में लू का प्रकोप जारी रहने का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को नीमच में 43 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलीं, जिसने मौसम को और भी अप्रत्याशित बना दिया।
इन जिलों में ‘लू’ का कहर!
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर और बुंदेलखंड संभाग के 11 जिलों में हीटवेव यानी लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि इन जिलों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है और लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इसके साथ ही सीधी और उमरिया जैसे जिलों में गर्म रातें लोगों को और परेशान कर सकती हैं।
16 जिलों में बरसेंगे बादल!
वहीं, दूसरी तरफ मालवा-निमाड़ और मलाजखंड के आसपास के करीब 16 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में धूल भरी आंधी के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा शामिल हैं। इसका मतलब है कि इन इलाकों में मौसम अचानक बदल सकता है और लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
अभी जारी रहेगा आंधी-तूफान का दौर
मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में आंधी-तूफान का दौर जारी रहने की पूरी संभावना है। प्रदेश में दो अलग-अलग मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं, जिनमें से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसके साथ ही एक ट्रफ लाइन भी प्रदेश से होकर गुजर रही है, जिसकी वजह से कुछ जगहों पर आंधी और तूफान के साथ बारिश देखने को मिल रही है। दक्षिणी मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह अप्रत्याशित बना रह सकता है। हालांकि, उत्तरी मध्य प्रदेश के कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में अगले 24 घंटों के बाद हीटवेव चलने की संभावना है, जिससे इन इलाकों में गर्मी का प्रकोप और बढ़ सकता है।
बारिश के साथ लू का अलर्ट!
मौसम विभाग ने रविवार के लिए प्रदेश के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, सीधी और उमरिया में गर्म रातों का दौर जारी रह सकता है। इसके अलावा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जैसे करीब 16 जिलों में धूल भरी आंधी के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कहां कितनी हुई बारिश?
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 13 जिलों में बारिश दर्ज की गई। सिवनी जिले के लखनादौन में सबसे ज्यादा 33.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा सरदारपुर (धार) में 33.3 मिमी, निवाली (बड़वानी) में 32 मिमी, आलौट (रतलाम) में 21 मिमी, नागदा (उज्जैन) में 19.1 मिमी और मकदौन (उज्जैन) में 18 मिमी बारिश हुई।
खजुराहो में पारा 44 के पार!
प्रदेश के सबसे गर्म जिलों की बात करें तो छतरपुर जिले के खजुराहो में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद ग्वालियर में 44.2 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 44 डिग्री, सीधी/टीकमगढ़ में 43.6 डिग्री और सतना/दमोह में 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। हालांकि, कई बड़े शहरों का रात का तापमान भी बढ़ा है। सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी (नर्मदापुरम) और खंडवा में 22.4 डिग्री दर्ज किया गया।
बड़े शहरों का चढ़ता पारा:
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो शुक्रवार को ग्वालियर सबसे गर्म रहा, जहां पारा 44.2 डिग्री दर्ज हुआ। जबलपुर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री, भोपाल में 40.8 डिग्री, उज्जैन में 39.5 डिग्री और इंदौर में 38.2 डिग्री दर्ज हुआ।
कुल मिलाकर, मध्य प्रदेश में मौसम का यह अप्रत्याशित रुख लोगों को हैरान कर रहा है। एक तरफ जहां कुछ जिलों में बारिश से राहत मिली है, वहीं कई जिले अभी भी भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जारी किए गए अलर्ट का पालन करने की अपील की है।