Breaking news Entertainment

Mukesh Kumar Divya Singh Love Story: मुकेश कुमार ने भाई की साली से की थी शादी, फिल्मी है लव स्टोरी.

कई क्रिकटर ऐसे हैं जिनकी लव लाइफ बेहद फिल्मी है. ये क्रिकेटर अपने खेल के साथ साथ निजी लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार. जिन्होंने अपने भा…और पढ़ें

भाई की साली के प्यार में क्लीन बोल्ड हुआ क्रिकेटर, 4 साल बाद रचा ली शादीमुकेश कुमार ने भाई की साली से शादी की थी.

हाइलाइट्स

  • मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं
  • दिव्या सिंह छपरा जिले से ताल्लुक रखती हैं
  • मुकेश और दिव्या की लव स्टोरी इंटरेस्टिंग है

नई दिल्ली. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने बेहद कम समय में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं. मुकेश सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक ही साल में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया. मुकेश ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस लंबे कद के खिलाड़ी की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है. मुकेश ने अपने चचेरे भाई की साली दिव्या सिंह से 2 साल पहले शादी की थी. दोनों ने शादी से पहले 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया. मुकेश घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधत्व करते हैं. वह भारत के लिए अभी तक 26 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिसमें 6 टेस्ट, 6 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं.

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने 28 नवंबर 2023 को गोरखपुर में छपरा के बनियापुर के बेरुई गांव की रहने वाली दिव्या सिंह (Divya Singh) से शादी की थी. मुकेश की दिव्या से पहली मुलाकात एक कार्यक्रम के जरिए हुई थी. दोनों ने 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर अपने प्यार को शादी के पवित्र बंधन में बंधने का फैसला लिया. मुकेश के करीबी दोस्त के मुताबिक मुकेश लगभग साढ़े चार साल पहले अपने चचेरे भाई के ससुराल छपरा में किसी फैमिली फंक्शन में शरीक होने गए थे. वहीं पर उस चचेरे भाई की साली दिव्या सिंह से उनकी पहली बार मुलाकात हुई. दोनों को पहली नजर में एक दूसरे के प्रति लगाव हो गया था. दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला.

शादी से पहले मुकेश का मैच देखने जाती थीं दिव्या सिंह
शादी से पहले कई बार दिव्या सिंह, मुकेश का क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम भी गई थीं लेकिन तब तक किसी को नहीं पता था इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में. मुकेश कुमार ने गोपालगंज जिले से निकलकर यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष किया. उन्होंने अपने पैतृक काकड़ कुंड गांव में रहकर ही क्रिकेट का ककहरा सीखा. बाद में वह घरेलू क्रिकेट के लिए बंगाल चले गए.

मुकेश कुमार के पिता टैक्सी चालक थे
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के पिता काशीनाथ सिंह कोलकाता में टैक्सी चलाते थे. पिता ने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. मुकेश कुमार ने साल 2023 में आईपीएल डेब्यू किया. तब ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद मुकेश कुमार का टीम इंडिया में डेब्यू हुआ.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply