जयपुर: पंजाब किंग्स ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस जीत में युवा बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ 70 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। मैच के बाद नेहाल वढेरा ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और टीम की रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया।
नेहाल वढेरा ने मैच के बाद कहा, “आज पिच पर शानदार बल्लेबाजी हुई। मुझे लगता है कि श्रेयस भाई (कप्तान श्रेयस अय्यर) और मैं, दोनों ने मिलकर अच्छा खेला। इस विकेट पर 220 का स्कोर बहुत अच्छा है। शशांक (सिंह) और उमरजई ने अंत में बेहतरीन फिनिश किया। कप्तान और कोच के साथ हमारी बातचीत बिल्कुल स्पष्ट थी।”
वढेरा ने आगे कहा कि इस सकारात्मक सोच ने टीम की काफी मदद की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमारी तैयारी नेट्स में ही होती है। खिलाड़ी जिस तरह से नेट्स में खेलते हैं, वे खेल में भी उसी तरह खेलते हैं। आज काफी गर्मी थी, लेकिन पिच अच्छी दिख रही थी। हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं और मुझे पूरा विश्वास था कि हम इस मैच को जीत लेंगे।”
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई थी और उन्होंने 34 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद नेहाल वढेरा ने मोर्चा संभाला और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। अय्यर ने भी 25 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया। अंत में शशांक सिंह ने 30 गेंदों पर नाबाद 59 रन और अजमतुल्लाह उमरजई ने 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर टीम को 219 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
नेहाल वढेरा की इस शानदार पारी और उनके कप्तान के साथ मिलकर की गई साझेदारी ने पंजाब किंग्स को एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई और प्लेऑफ की दौड़ में उनकी उम्मीदों को जिंदा रखा है।