Bhopal Latest News

PM नरेन्द्र मोदी’ फिल्म के प्रसारण पर रोक की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिया ज्ञापन

भोपाल। कांग्रेस कमेटी विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट सैयद खालिद कैस ने 5 अप्रैल को प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है उन्होंने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इस संबंध में एक ज्ञापन मुख्य निर्वाचन आयोग भारत सरकार को भेजा गया है।

खालिद द्वारा दिए इस ज्ञापन में बताया गया कि देश भर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता 10मार्च को लागू कर दी है, जो 27मई तक प्रभावी रहेंगी । ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनके नाम से विवेक ओबराय द्वारा अभिनीत फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ का पांच अप्रैल को प्रसारण किया जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। उन्होंने कहा कि पांच अप्रैल को प्रदर्शित की जाने वाली इस फिल्म पर रोक लगाई जाए। उनका तर्क है कि इस फिल्म के प्रदर्शन से चुनाव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उनका आरोप है कि पीएम नरेन्द्र मोदी के महिमामंडन पर आधारित इस फिल्म को जानबूझकर चुनाव के समय प्रदर्शित कराया जाना भाजपा की सोची समझी साजिश है। चुनाव में सिर्फ पीएम मोदी का महिमा मंडन ही नहीं किया गया है, अपितु कांग्रेस के दिवंगत नेताओं की छबि को धूमिल करने का प्रयास भी किया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply