Breaking news Latest News

पीएम मोदी बोले- ‘छोटी आंखों वाले गणेश जी नहीं चलेंगे’, देशवासियों से अपील- ‘घरों में देखिए कितना विदेशी माल’

Last Updated: May 27, 2025, 01:24 PM IST

चीन पर ‘हमला’!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में बिना चीन का नाम लिए उस पर निशाना साधा। उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा और देशवासियों से विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करने की अपील की।

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने चीन पर परोक्ष रूप से साधा निशाना।
  • 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य दोहराया।
  • देशवासियों से विदेशी वस्तुओं का उपयोग कम करने की अपील की।
  • ‘छोटी आंखों वाले गणेश जी’ का उदाहरण देकर चीनी मूर्तियों पर टिप्पणी।
  • आत्मनिर्भरता को राष्ट्रीय आंदोलन बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन का नाम लिए बिना उस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा। गुजरात के गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने न सिर्फ भारत की अर्थव्यवस्था की उपलब्धियां गिनाईं, बल्कि यह भी साफ किया कि अब लक्ष्य तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है। इसके लिए अपने घरों पर विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करनी होगी।

पीएम मोदी ने कहा, “आज हम दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था हैं… हमने जापान को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन अब चार बनने के आनंद से ज्यादा यह दबाव है कि तीन कब बनोगे। हमारा लक्ष्य है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाए और इसमें कोई समझौता नहीं होगा।”

‘छोटी आंख वाले गणेश जी…’

पीएम मोदी ने फिर परोक्ष रूप से चीनी माल के इस्तेमाल रोकने की अपील करते हुए कहा, “हम गांव-गांव व्यापारियों को शपथ दिलाएंगे कि विदेशी सामान का उपयोग नहीं करेंगे। यहां तक कि गणेश जी की मूर्तियां भी विदेश से आ रही हैं। छोटी आंख वाले गणेश जी… ये अब नहीं चलेगा।”

पीएम मोदी का यह बयान साफ तौर पर चीन से आयातित मूर्तियों और सजावटी वस्तुओं को लेकर था, जो भारतीय बाजार में बड़े पैमाने पर बिकती हैं। इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, “ये सिंदुरिया मिजाज, ये सिंदुरिया स्पिरिट… अब यह जनबल से आगे बढ़ेगा। यह अभियान अब सिर्फ सेना का नहीं, 140 करोड़ देशवासियों का है। अब हम कोई विदेशी चीज का उपयोग नहीं करेंगे।”

‘सामान वहीं लो, जिसमें मिट्टी की सुगंध’:

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हमें अपनी धरती, अपनी मिट्टी और अपनी संस्कृति से जुड़ी चीजों पर गर्व होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा, “हमें अपने ब्रांड पर गर्व होना चाहिए। इस मिट्टी की जिसमें सुगंध हो, उन चीजों का इस्तेमाल करूंगा।”

पीएम मोदी ने यह भी संदेश दिया कि आत्मनिर्भरता अब केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन है। उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में हर नागरिक की भूमिका अहम है और इसके लिए सबसे पहला कदम है कि हम अपने घरों में देखें कि कितना विदेशी माल अब भी हमारी जरूरतों का हिस्सा है।

Location: गांधीनगर, गुजरात (रिपोर्टेड)

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply