कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में शिरकत की। इसी के साथ वे मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी किया। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस मेगा शो के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। राहुल की मौजूदगी में दिग्गज भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तर्ज पर राहुल ने यहां गरीब वर्ग को मिनिमम इनकम गारंटी देने की घोषणा की। इस मौके पर ऋण माफी योजना लागू करने के लिए राहुल का अभिनंदन किया गया। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब छह महीने पहले छह जून को मंदसौर की सभा में राहुल गांधी ने एलान किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों के कर्जमाफ किए जाएंगे। कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में कर्जमाफी लागू कर दी।
