नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर फिर से हमला बोला है। उन्होंने जयशंकर की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने कितने फाइटर जेट खोए? राहुल गांधी ने अपने पुराने पोस्ट को ही रीपोस्ट करते हुए यह सवाल उठाया है।
राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने माना था कि भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान को सूचित कर दिया था। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने शनिवार को ही इस दावे को गलत बताया था और सोमवार को फिर से अपने बयान को दोहराया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘विदेश मंत्री ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो स्पष्ट रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के शुरू होने के बाद का शुरुआती चरण है। इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।’
राहुल गांधी ने सोमवार को फिर से उस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ बताने वाली नहीं है। यह तो निंदनीय है। तो मैं फिर पूछूंगा: पाकिस्तान को पता होने के कारण हमने कितने भारतीय विमान गंवाए? यह कोई चूक नहीं थी। यह एक अपराध था। और देश को सच्चाई जानने का हक है।’
इससे पहले 17 मई को राहुल गांधी ने एक पोस्ट में लिखा था, ‘हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया।’ उन्होंने सवाल किया था, ‘इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायु सेना ने कितने विमान खो दिए?’
दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में लश्कर के मुखौटा आतंकी संगठन टीआरएफ ने एक आतंकवादी हमला किया था। आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या की थी। इसी पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई को आधी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया था। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में बने आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह किया था।
राहुल गांधी का यह सवाल ऐसे समय में आया है जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर राजनीतिक गलियारों में गरमागरम बहस चल रही है। कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार से इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने की मांग कर रही है, जबकि सरकार ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताते हुए चुप्पी साध रखी है।