नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम नरसंहार और उसके बाद चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भले ही विपक्ष सरकार के साथ खड़ा नजर आया हो, लेकिन अब पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों के सुर बदल गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी से तीन बड़े सवाल पूछे हैं, और आरोप लगाया है कि “आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया!”
‘मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए!’
राहुल गांधी ने पीएम मोदी का एक वीडियो ‘X’ पर साझा करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, “मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए।” इसके बाद, उन्होंने सीधे तौर पर पीएम मोदी से तीन सवाल पूछे हैं:
- आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?
- ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी?
- आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?
राहुल गांधी के इन सवालों ने राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने पीएम मोदी पर भारत के सम्मान से समझौता करने का सीधा आरोप लगाया है, जिससे राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब देश में आगामी चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने कई बार कहा था कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ जो भी कदम उठाएगी, उसमें वह साथ हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भी कांग्रेस ने सरकार का समर्थन किया था। हालांकि, सीजफायर के बाद उनके बदले हुए सुर अब चर्चा का विषय बन गए हैं।