Breaking news Sports

रोहित शर्मा का वो तूफानी कारनामा, IPL में उड़ा दी थी दिग्गजों की गिल्लियां, एक तो बना असिस्टेंट कोच!

रोहित शर्मा के नाम आईपीएल का अनोखा रिकॉर्ड है. रोहित आईपीएल में 6000 से अधिक रन बना चुके हैं और हैट्रिक भी ले चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि हिटमैन ने उसी टीम के खिलाफ हैट्रिक ली थी, जिसके लिए अब खेलते हैं.

VIDEO: रोहित शर्मा ने ली हैट्रिक, मुंबई इंडियंस के बैटर्स को बनाया था शिकाररोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ले चुके हैं.(PTI)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर सीजन कई रोमांचक पल देखने को मिलते हैं. पिछले हफ्ते भी क्रिकेट प्रेमियों को दो ऐसे ही शानदार नजारे देखने को मिले. पहले, युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इस सीजन की पहली हैट्रिक अपने नाम की. इसके ठीक अगले दिन, ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे किए. इन दो उपलब्धियों के बीच, रोहित शर्मा का एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड फिर से सुर्खियों में आ गया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 4000 से ज्यादा रन तो दर्ज हैं ही, साथ ही उन्होंने एक हैट्रिक भी अपने नाम की है!

पांच बार मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में आईपीएल का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की काबिलियत से तो हर कोई वाकिफ है. क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, जब इस बल्लेबाज का बल्ला चलता है तो गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं. वे यूं ही वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज नहीं हैं. लेकिन आज बात उनकी बल्लेबाजी की नहीं, बल्कि उनकी उस गेंदबाजी की करेंगे, जिसने आईपीएल में इतिहास रच दिया था.

यह बात आईपीएल के शुरुआती दिनों की है, जब 2009 में लीग का दूसरा सीजन खेला जा रहा था. रोहित शर्मा उस समय डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे, और इसी टीम ने उस साल आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया था. डेक्कन चार्जर्स के इस स्वर्णिम सफर में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ऐसा कारनामा कर दिखाया था, जिसे आज भी याद किया जाता है. उस मैच में पार्ट-टाइम ऑफस्पिन गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट झटके थे!

रोहित शर्मा की हैट्रिक का पहला शिकार बने थे उनके करीबी दोस्त अभिषेक नायर, जो कुछ समय पहले तक भारतीय क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच भी रह चुके हैं. इसके बाद रोहित ने दूसरा विकेट दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का लिया. और फिर, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज जेपी डुमिनी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. यह वाकई एक अविश्वसनीय प्रदर्शन था, जो दर्शाता है कि रोहित शर्मा सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी में भी कमाल कर सकते हैं. आईपीएल के इतिहास में एक बल्लेबाज द्वारा हैट्रिक लेना एक दुर्लभ उपलब्धि है, और रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड उन्हें लीग के दिग्गजों की सूची में और भी खास बनाता है.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply