हादसा! सागर में तूफान का 'कहर', तेज आंधी में 'तिनके' की तरह उड़ गए बच्चे! Video देख दिल दहल जाएगा, फिर भी बची जान!
Breaking news Latest News MP Polictics

हादसा! सागर में तूफान का ‘कहर’, तेज आंधी में ‘तिनके’ की तरह उड़ गए बच्चे! Video देख दिल दहल जाएगा, फिर भी बची जान!

सागर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के सागर जिले में पिछले दो दिनों से जारी आंधी-तूफान ने भयंकर तबाही मचाई है, और इस तबाही का एक ऐसा खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी! एक कच्चे मकान का छप्पर, जिसे बच्चे पकड़े हुए थे, तेज हवा के झोंके में तिनके की तरह हवा में उड़ गया और उसके साथ दोनों बच्चे भी बाहर जा गिरे। गनीमत रही कि इस भयानक हादसे में दोनों बच्चे पूरी तरह सुरक्षित बच गए, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

तूफान में उड़ गया छप्पर, साथ में बच्चे भी!

यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार को सागर जिले के बंडा ब्लॉक के गोरा खुर्द में हुई। यहां स्थानीय निवासी अमोल नागवंशी अपने बच्चों के साथ घर पर थे। बाहर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान चल रहा था, और उन्हें डर था कि कहीं उनके कच्चे मकान का छप्पर उड़ न जाए। इसलिए अमोल और उनके बच्चे मिलकर छप्पर को पकड़कर नीचे खींचने की कोशिश कर रहे थे।

लेकिन प्रकृति के रौद्र रूप के सामने उनका यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ। जैसे ही हवा का एक और जोरदार झोंका आया, कच्चे मकान का पूरा छप्पर हवा में जाकर पलट गया। अमोल ने तो छप्पर को उड़ता देख छोड़ दिया, लेकिन उनके बच्चे इसे कसकर पकड़े हुए थे। पल भर में ही छप्पर के साथ दोनों बच्चे भी हवा में उड़ गए और घर के बाहर जा गिरे! इस पूरी घटना का वीडियो पड़ोसी ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे बच्चे हवा में उड़ते हुए छप्पर के साथ बाहर जा गिरे।

सागर में तबाही का मंजर:

यह सिर्फ एक घर की कहानी नहीं है। सागर जिले में इस आंधी-तूफान ने व्यापक तबाही मचाई है। सागर नगर निगम की बिल्डिंग का कांच टूट गया, डीडी कॉम्पलेक्स का रूफटॉप भी उड़ गया। इतना ही नहीं, सागर-रहली मार्ग पर जगह-जगह पेड़ टूटकर गिर गए। एक जगह तो एक बड़ा पेड़ खड़ी कार पर जा गिरा, जिसमें सवार पांच लोग बाल-बाल बच गए। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के पोल टूटने की वजह से कई जगहों पर रातभर ब्लैक आउट भी रहा।

गोरा खुर्द गांव के सरपंच प्रतिनिधि अमरदीप सिंह राजपूत ने बताया कि उनके गांव में बहुत तेज आंधी-तूफान आया था, जिसमें अमोल के घर का छप्पर उड़ गया और उसका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि अमोल के पड़ोसी, जो बारिश का वीडियो बना रहे थे, ने ही इस घटना का भी वीडियो बना लिया, जिसमें बच्चे घर के बाहर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं।

स्थानीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले चार दिनों तक जिले में ऐसे ही आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कहीं-कहीं पर तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है। लोगों से अपील की गई है कि वे तूफान के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Video

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply