सतना (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश भारत कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में इंदौर में आयोजित सब जूनियर, कैडेट और जूनियर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में सतना जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 16 और 17 मई को बॉस्केटबॉल स्टेडियम में हुई इस प्रतियोगिता में सतना के खिलाड़ियों ने कुल 31 पदक अपने नाम किए, जिसमें 9 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं। इस जीत के साथ, इन खिलाड़ियों ने अब जून महीने में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में होने जा रही कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल किया है।
स्वर्ण पदक विजेताओं ने रोशन किया नाम:
सतना जिले का नाम रोशन करने वाले स्वर्ण पदक विजेताओं में शांभवी मिश्रा, अश्वेक अग्रवाल, अभ्युदय सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, आयुष प्रताप सिंह, अच्युत सिंह, राम सिंह, वैभवी मिश्रा, धैर्य कुशवाहा और आर्यन प्रताप सिंह शामिल हैं।
कराटे एसोसिएशन के सचिव और अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी अंबुज सिंह बघेल ने लोकल18 से बातचीत में बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 40 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया था। सतना से 26 खिलाड़ियों की भागीदारी रही, जिन्होंने 31 पदकों के साथ यह शानदार उपलब्धि हासिल की। कोच ने बताया कि इन बच्चों ने पिछले एक महीने से हर दिन 3 से 4 घंटे तक कड़ी प्रैक्टिस की थी, जिसका उन्हें अब फल मिला है।
खिलाड़ियों के हौसले की झलक:
- आर्यन प्रताप सिंह (14 वर्षीय): ब्लैक बेल्ट धारी आर्यन ने लोकल18 को बताया कि उनका सपना एकेएफ (एशियन कराटे फेडरेशन) और डब्ल्यूकेएफ (वर्ल्ड कराटे फेडरेशन) में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। इस प्रतियोगिता में उन्हें कड़ा मुकाबला मिला।
- विष्णु प्रताप सिंह (12 वर्षीय): बचपन में ही अपनी मां को खो चुके विष्णु प्रताप सिंह ने स्टेट में गोल्ड जीतकर और नेशनल के लिए चयनित होकर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा, “मुझे पापा का पूरा समर्थन मिलता है, और मैं मम्मी-पापा दोनों का नाम रोशन करना चाहता हूं। मेरा सपना आईएएस अफसर बनना और डब्ल्यूकेएफ में भारत का प्रतिनिधित्व करना है।”
- अशूत अग्रवाल (7 वर्षीय): साढ़े तीन साल की उम्र से कराटे में सक्रिय आशूत ने प्रतियोगिता में कुमते में सिल्वर और काता में गोल्ड मेडल जीता।
बहनों की जोड़ी ने मचाया धमाल:
सतना की दो सगी बहनें वैभवी मिश्रा और शांभवी मिश्रा ने भी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। वैभवी ने एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज पदक जीता, जबकि शांभवी ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया। दोनों बहनें साथ में प्रैक्टिस करती हैं, और अब उनका लक्ष्य देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाना है।
यह उपलब्धि सतना जिले के लिए एक बड़ी जीत है, जो वहां की खेल प्रतिभा और कराटे के प्रति समर्पण को दर्शाती है