Bhopal Breaking news Latest News Madhya Pradesh MP Polictics News

‘सिर्फ मंत्री नहीं, किसान भी हूं!’ विदिशा के खेत में ‘ट्रैक्टर’ चलाते दिखे शिवराज सिंह चौहान, वीडियो हुआ वायरल!

भोपाल: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर अपने अलग अंदाज से सबका ध्यान खींचा है। गुरुवार को वह विदिशा स्थित अपने फार्म हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने खुद ट्रैक्टर चलाकर टमाटर की खेती की जुताई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

  • शिवराज सिंह चौहान का किसान अवतार: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के फार्म हाउस में ट्रैक्टर चलाया।
  • खुद की जुताई, दिया संदेश: उन्होंने टमाटर की खेती के लिए खुद खेत जोता, किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।
  • वायरल हुआ वीडियो: सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कही दिल छू लेने वाली बात।

‘मैं सिर्फ कृषि मंत्री नहीं, किसान भी हूं’: शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैं सिर्फ कृषि मंत्री नहीं, किसान भी हूं और खेती को जीता भी हूं।” उन्होंने आगे कहा कि जब तक खेत में खुद मेहनत नहीं करते, तब तक किसान की तपस्या को समझ पाना मुश्किल है।

उनका यह कदम किसानों के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता और कृषि के महत्व को दर्शाता है। यह वीडियो कृषि प्रेमियों में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि एक केंद्रीय मंत्री का इस तरह सीधे खेत में उतरकर काम करना आम बात नहीं है। यह उनके ‘किसान पुत्र’ वाली छवि को और मजबूत करता है। शिवराज सिंह चौहान हमेशा से खुद को ‘मामा’ और किसान बताते रहे हैं, और उनका यह वीडियो उनकी इस पहचान को और भी पुख्ता करता है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply