TS SSC 10th Result 2025 Declared: तेलंगाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE Telangana) ने आज यानी 30 अप्रैल को कक्षा 10वीं (SSC) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार कुल पास प्रतिशत 92.78% रहा है, जो एक अच्छा प्रदर्शन है. इस वर्ष बोर्ड परीक्षा 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच 2,650 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक http://results.bse.telangana.gov.in/ के जरिए भी तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. शैक्षणिक सेशन 2024-25 में कुल 5,09,403 छात्रों ने SSC परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2,58,895 लड़के और 2,50,508 लड़कियां थीं. इस बार बोर्ड ने परीक्षा को पारदर्शी और अनुशासित ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए थे.
TS SSC 10th Result 2025 इन वेबसाइटों से करें चेक
छात्र अपना रिजल्ट निम्नलिखित वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं.
bse.telangana.gov.in
results.bse.telangana.gov.in
results.bsetelangana.org
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. लॉगिन करने के बाद वे अनंतिम स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
TS SSC 10th Result 2025 ऐसे करें चेक
तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां TS SSC 10th Result 2025 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका TS SSC 10th Result 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.
स्कोरकार्ड में क्या होगा?
विषयवार प्राप्त अंक
कुल अंक
पास/फेल स्टेट्स
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी मूल मार्कशीट बाद में स्कूल से प्राप्त करें, क्योंकि ऑनलाइन स्कोरकार्ड केवल प्रोविजनल होता है. यदि स्कोरकार्ड में कोई गलती हो, तो तुरंत स्कूल प्रशासन से संपर्क करें.
योग्यता और कंपार्टमेंट परीक्षा
परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35% अंक लाने होंगे. इससे कम अंक लाने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा. ऐसे छात्र बाद में आयोजित होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकते हैं.
पिछले वर्ष की तुलना में प्रदर्शन
वर्ष 2024 में कुल 5,05,813 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 4,91,862 पास हुए थे. उस साल 3,927 स्कूलों ने 100% रिजल्ट दिया था, जबकि 6 स्कूलों का रिजल्ट शून्य रहा था.