अग्रसर इंडिया बिजनेस डेस्क
मुंबई, 25 अप्रैल: वोडाफोन आइडिया के शेयर बाजार में आज अचानक बड़ा उलटफेर देखने को मिला! कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को कारोबार के दौरान 5% से ज्यादा की भारी गिरावट आई और भाव 7.46 रुपये तक लुढ़क गया। इसकी वजह है कंपनी के शेयरों में हुई एक बड़ी ब्लॉक डील, जिसने निवेशकों को हैरान कर दिया है।
क्या हुआ ऐसा? आंकड़ों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में टेलीकॉम कंपनी के लगभग 103 करोड़ शेयर बिके और खरीदे गए, जो कंपनी की 1.44% हिस्सेदारी के बराबर है। ये सारा लेनदेन सिर्फ 10 ट्रांजैक्शन में हुआ! इन शेयरों का औसत भाव 7.98 रुपये रहा, जिससे इस डील की कुल कीमत करीब 823 करोड़ रुपये बैठती है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक ये पता नहीं चल पाया है कि इन शेयरों को किसने खरीदा और किसने बेचा।
सरकार बनी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर, फिर भी…
हाल ही में वोडाफोन आइडिया ने सरकार के 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के स्पेक्ट्रम के बकाया को इक्विटी शेयरों में बदल दिया था। इसके बाद सरकार इस कर्ज में डूबी कंपनी में 48.99% की सबसे बड़ी हिस्सेदार बन गई है।
ग्राहक भी छोड़ रहे साथ!
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आंकड़ों के अनुसार, वोडाफोन आइडिया ने अकेले जनवरी महीने में 13.4 लाख यूजर्स खो दिए हैं।
छोटे निवेशकों को झटका!
मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 59.06 लाख छोटे निवेशकों ने भी पैसा लगाया हुआ है। अब इस बड़ी डील के बाद इन निवेशकों में भी चिंता की लहर दौड़ गई है।
हालांकि, एक अच्छी खबर ये है कि भारत के म्यूचुअल फंड्स ने मार्च तिमाही में वोडाफोन आइडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी। कुल 32 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने कंपनी में निवेश किया है, जिनकी कुल हिस्सेदारी 4.5% है।
फिलहाल, दोपहर 2 बजे के करीब NSE पर कंपनी का शेयर 4.92% की गिरावट के साथ 7.54 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह शेयर अपने 52 हफ्तों के सबसे ऊंचे स्तर 19.18 रुपये से करीब 60% नीचे है। इस बड़ी डील के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों का भविष्य क्या होगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं!