Operation Sindoor : पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान के ट्रेनिंग कैंप तबाह कर दिए. पाकिस्तान ने जवाबी हमले में जम्मू के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी ट्रेनिंग कैंप तबाह किए.
- पाकिस्तान ने जम्मू के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया.
- पीर पंजाल रेंज से आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं.
पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार का बदला लेने के लिए हमने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान के भीतर घुस कर ट्रेनिंग कैंप तबाह कर दिए. जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयाब के ठिकाने बर्बाद हो गए. आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तानी आर्मी का जाना बताता है कि दोनों की सांठगांठ कितनी मजबूत है. वहां मौजूद आतंकी अब्दुल रऊफ तो अमेरिका के प्रतिबंधों की सूची में शामिल है. ये पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर के बड़ा धक्का था क्योंकि आतंकवादी संगठन आर्मी के प्रॉक्सी के तौर पर भारत में दहशत फैलाने का काम करते हैं. जब पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की तो नौ और दस मई की दरम्यानी रात को भारत ने पाकिस्तान के तीन एयरबेस तबाह कर दिए – नूर खान एयरबेस जो रावलपिंडी में है, रफीकी और मुरीद. इसके बाद पाकिस्तानी सेना जम्मू रेंज में रिहायशी इलाकों को निशाना बना रही है. इसके पीछे उसकी चाल पीर पंजाल रेंज का इस्तेमाल करने की है. ये काफी घना इलाका है. पाक आर्मी यहां से जैश के आंतकियों को भारत के भीतर घुसपैठ कराना चाहती है.
पीर पंचाल रेंज से आए आतंकियों ने ही पिछले एक साल में कई आतंकावदी हमलों को अंजाम दिया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में सैलानियों के ऊपर कायराना हमले के गुनहगार भी इसी रेंज का फायदा उठाते हुए घने जंगलों के रास्ते भाग गए. 24 घंटे पहले ही सेना ने तारबंदी हटाकर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया था.
लगातार पाक कर रहा शेलिंग
पाकिस्तान जम्मू के रिहयशी इलाकों में भी शेलिंग कर रहा है. मोर्टार और तोप के गोले कालोनियों में गिरे हैं. इसका मकसद है भारत की सुरक्षा एजेंसियों और आर्मी की स्ट्रैटेजिक सोच में बदलाव करना. दरअसल ये गुमराह करने की साजिश है. ताकि इंडियन आर्मी का ध्यान कश्मीर के लाइन ऑफ कंट्रोल से भटक जाए और मूवमेंट जम्मू की तरफ करने पर मजबूर किया जाए. इसीलिए पाक आर्मी भी सतवारी, सांबा, आरएस पुरा सेक्टर में भारत के पोस्ट पर भारी गोलीबारी कर रही है जिसका माकूल जवाब दिया जा रहा है.
मुगलाते में पाकिस्तान
पाकिस्तान शायद मुगालते में है. उसने तो फतह दागकर दिल्ली को निशाना बनाने की भी कोशिश कर ली लेकिन सिरसा की हवा में ही मिसाइल धुंआ हो गया. इसलिए पीर पंजाल के घने जंगलों में बुजदिली दिखाने वाला पाकिस्तान अगर मुगालते में है तो ये उसकी गलती है. हमारी सेना 3323 किलोमीटर लंबी सीमा पर कहीं भी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है.