नई दिल्ली: जासूसी के आरोपों में घिरी ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले में एक और सनसनीखेज मोड़ आया है। अब एक और लोकप्रिय ट्रैवल व्लॉगर का नाम इस फेहरिस्त में जुड़ गया है। यह नाम है नवांकुर चौधरी, जो सोशल मीडिया पर ‘यात्री डॉक्टर’ के नाम से मशहूर हैं। चौंकाने वाले आरोप लगे हैं कि नवांकुर चौधरी, ज्योति मल्होत्रा के साथ मिलकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को गोपनीय जानकारी पहुंचाते थे। हालांकि, नवांकुर चौधरी ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है और जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है।
कौन है ‘यात्री डॉक्टर’ नवांकुर चौधरी?
नवांकुर चौधरी, जिन्हें उनके यूट्यूब चैनल “डॉक्टर यात्री” (Yatri Doctor) के नाम से जाना जाता है, एक जाने-माने भारतीय यूट्यूबर, ट्रैवल व्लॉगर और पेशे से डॉक्टर हैं। उनका जन्म 2 मार्च 1996 को हरियाणा के रोहतक के एक जाट परिवार में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा रोहतक से पूरी की और फिर प्रतिष्ठित मद्रास मेडिकल कॉलेज (2015 बैच) से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। लेकिन डॉक्टरी के पेशे में उनका मन नहीं रमा और उनकी रुचि धीरे-धीरे यात्रा और व्लॉगिंग की ओर बढ़ती चली गई।
अपने जुनून को उड़ान देते हुए, नवांकुर ने 30 सितंबर 2017 को अपना यूट्यूब चैनल “डॉक्टर यात्री” शुरू किया। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से वह अपनी रोमांचक यात्राओं के वीडियो और अनुभवों को लोगों के साथ साझा करते हुए तेजी से लोकप्रिय हो गए।
दुनिया घूमने का सपना, विवादों से नाता!
नवांकुर चौधरी का सबसे बड़ा सपना दुनिया के हर देश की यात्रा करना है। अपने युवा जीवन में ही वह अब तक 95 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं, जिनमें नेपाल, मलेशिया, सिंगापुर, रूस, मालदीव, श्रीलंका और जापान जैसे कई प्रमुख देश शामिल हैं। साल 2018 में उनकी जापान यात्रा ने उन्हें रातोंरात लोकप्रियता की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया, जिसके बाद उनके सब्सक्राइबर्स और कमाई में जबरदस्त उछाल आया। वर्तमान में मुंबई में रहने वाले नवांकुर फिलहाल आयरलैंड की यात्रा पर हैं। अपने ट्रैवल व्लॉग्स के अलावा, वह एक अन्य चैनल पर सवाल-जवाब के वीडियो भी डालते हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि उनकी शुरुआती अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में उनके माता-पिता ने आर्थिक रूप से उनकी काफी मदद की थी। आज यूट्यूब पर उनके 1.7 मिलियन से अधिक और इंस्टाग्राम पर 6 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।
हालांकि, सफलता के साथ-साथ नवांकुर हाल ही में विवादों के घेरे में भी आ गए हैं। 17 मई 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ पोस्ट्स में उन पर गंभीर आरोप लगाए गए। कहा गया कि उन्होंने ज्योति मल्होत्रा के साथ पाकिस्तान उच्चायोग का दौरा किया था और आईएसआई के लिए जासूसी की थी। इन आरोपों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई।
हालांकि, नवांकुर चौधरी ने तुरंत इन आरोपों का खंडन किया और एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह वर्तमान में आयरलैंड में हैं और उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने की भी बात कही है। कुछ लोगों ने उनके पुराने वीडियो में भारत की आलोचना और कथित तौर पर गलत नक्शा दिखाने का भी दावा किया है, जिसके बाद उनके समर्थकों ने इसे उनकी छवि खराब करने की साजिश बताया है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पूरे मामले की जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है और क्या ‘यात्री डॉक्टर’ नवांकुर चौधरी पर लगे जासूसी के आरोप सच साबित होते हैं या यह सिर्फ एक अफवाह है। सुरक्षा एजेंसियां निश्चित रूप से इस मामले की गहराई से छानबीन करेंगी, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है।