खंडवा!! शुक्रवार को संत बुखार दास समाधि स्थल पर महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम मूदी थाने द्वारा आयोजित किया गया ! माता सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ! कार्यक्रम में खंडवा के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, कांग्रेस नेता दीपक पटेल ,भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर ,एसडीओपी घनश्याम बामनिया, एसडीएम ममता खेड़े ,सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति ,महिलाएं आंगनवाड़ी छात्राएं गणमान्यजन मौजूद रहे! इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि आपके संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है ,महिला को भी अपने अघिकारो को लेकर जागृत होना चाहिए ! बच्चों व बच्चयों में फर्क ना समझे दोनो कह को ही एक जैसा पढ़ा लिखा कर बड़े पदों पर पहुंचे ,आज के दौर में महिलाओं सबसे आगे है ,इस देश में महिला प्रधानमंत्री, व राष्ट्रपति ,रक्षा मंत्री ,सहित महिलाए बडो पदों पर पर आसीन है! आगे कहा कि पुलिस द्वारा हर संभव मदद का आम जनता की की जाती है , और मै आश्वावसत करता हु कि किसी प्रकार की समस्या होने पर मुझे संपर्क करने को कहा! इस अवसर कांग्रेस नेता दीपक पटेल ने अंतरराष्ट्रीय महिला के सभी को बधाई दी ! कहा कि आज के दौर मे सम्मान व स्वाभिमान महिला ही है ! भाजपा नरेंद्र सिंह तोमर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को जागृत सशक्त अपने अधिकारों को उपयोग करने की बात कही उन्होंने कहा है कि आज के दौर में महिलाएं पुरुषों से भी आगे हैं कि कहा जा सकता है ! एस डी एम ममता खेड़े ने महिलाओं के सशक्त होने और खुद पर बीते दिनों की बातें सुनाई और उन्होंने महिला होकर हर चुनौती को स्वीकार करते हुए आज वह इस पद का वह सेवा कर रही है ! इस अवसर पर महिला जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए! कार्यक्रम को एसडीओपी घनश्याम बामनिया मुदी टी आई अंजू शर्मा , बीड चौकी प्रभारी ममता वासकले, ए एस आई शिवराम पाटीदार, आदि ने भी संबोधित किया संचालन मैडम निलोफर ने किया !! इस अवसर पर पुनासा जनपद अध्यक्ष जवाहरी गुजाबाई , पार्षद अनिता मालवीय , सरोज भगत ,अनीता श्रीवास्तव प्रमिला राठौर , शमिला बी , साहु बाई , सहित महिलाएं जनप्रतिनिधि मौजूद है ! वहीं जितेंद्र सिंह चौहान संदीप जायसवाल , राजीव कानुनगो, चंपालाल गोयल ,नाहरू पटेल , जनप्रतिनिधि व बीड मुदी पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ! मुदी टी आई अजु शर्मा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति पर सभी का आभार कर जताया धन्यवाद प्रेषित किया! वह पुलिस द्वारा आम जनता की सहायता पुलिस मदद की विस्तृत रुप से जानकारी भी दी !!
एस पी ने कहा …… कार्यक्रम तारीफ के काबिल
शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम संत बुखार दास बाबा मंदिर मुदी में आयोजित करने पर एस पी ने मुदी टी आई अजु शर्मा की तारीफ की इसके लिए उन्होंने कहा कि बधाई के पात्र हैं ! ऐसे आयोजन कराना महिलाओं में और आम जनता से पुलिस को जोड़ना सराहनीय कदम है , इस प्रकार के आयोजन लगातार होते रहना चाहिए !!
ए एस आई दसौदी ने लोक लुभावन लोक गीत गाया!!
मुदी थाने में पदस्थ ए एस आई कमल दोसौदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बहुत ही शानदार लोक गीत प्रस्तुत किया ! जिसकी मौजूद सभी ने जमकर तारीफ की वही लोक गायन की सराहना पुलिस अधीक्षक खंडवा ने भी कि वही मच पर दसौदी का स्वागत एस पी ने किया !