Crime

अपराधियों के हौसले सातवे आसमान पे, लोहे की रोड कांच पे मार सुनसान इलाके में व्यापारी से लूट, 3 घंटे बाद पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।

घटना बैतूल के बीजादेही थाना क्षेत्र की है रविवार रात 8 बजे कुप्पा और मूढ़ा के कच्चे रास्ते की टर्निंग पर अज्ञात लूटेराें ने एक व्यापारी की बोलेरो के कांच पर लोहे की राड मारकर रास्ता रोका और बोलेरो के अंदर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी। इससे घबराए व्यापारी और ड्राइवर को आरोपियों ने बोलेरो से बाहर निकालकर गुप्ती से हमला कर घायल कर दिया और उनके पास रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।

सूत्रों के अनुसार कुप्पा और मूढ़ा के बीच रविवार रात सराफा व्यापारी अपनी बोलेरो से ढोडरामऊ बाजार से लौट रहे थे ,सराफा व्यापारी और ड्राइवर को लूटेराें ने रास्ता रोककर गुप्ती से प्राणघातक हमला कर दिया और बोलेरो पर पेट्राेल डालकर आग लगा दी।आठ बजे घटना होने के बावजूद 3 घण्टे बाद पुलिस केस रात को 11 बजे हो सका। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।

घटना के बाद आरोपी बोलेरो में रखे जेवरात लेकर फरार हो गए। बोलेरो रिवर्स होकर खाई में गिर गई। व्यापारी तथा ड्राइवर को गंभीर हालत में पाढर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी कर लूटेरों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार शाहपुर निवासी दीपक सोनी बोलेरो से ढोडरामऊ बाजार से लौट रहे थे। बोलेरो उनका ड्राइवर विनोद काजले चला रहा था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply