बिहार के पटना में एनडीए के संकल्प रैली में बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अब NDA में एक और इंजन नीतीश जी का जुड़ चुका है।
सुशील मोदी ने यह भी कहा कि वर्ष 1999 में BJP, JDU और LJP ने संयुक्त बिहार के 54 में 40 सीटें, 2009 में BJP और JDU ने 40 में से 32 सीटें तथा 2014 में अकेले BJP और LJP ने 31 सीटें लोकसभा की जीती थी। अबकी बार सभी 40 सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी जी को फिर PM बनाएंगे।
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने यह भी कहा कि 5 वर्षों तक बिना छुट्टी के भारतवासियों की सेवा में दिन- रात तत्पर लगे रहने वाले हमारे प्रधानमंत्री का स्वागत है। जो देश के गरीबों के उत्थान के लिए 10 % गरीब स्वर्णों को आरक्षण देने के साथ-साथ देश के अन्नदाता किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रूपये पहुंचाने का काम करते हैं।