Entertainment Latest News

अभी नहीं हुआ गेम का एंड, एवेंजर्स के फेज 4 की हो गई शुरुआत

  • डिजिटल रिव्यू: स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम (ट्रेलर)
  • कलाकार: टॉम हॉलैंड, सैमुअल एल जैक्सन, जॉन फैवरेयू, जेंडाया आदि।
  • निर्देशक: जोन वॉट्स
  • निर्माता: कैविन फैगी, एमी पास्कल

अगर आपको एवेंजर्स एंडगेम देखकर ये लगा हो कि दुनिया को बचाने वाले एवेंजर्स की कहानी बस वहीं तक थी तो अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए क्योंकि आयरनमैन का बनाया सूट पहनकर निकल पड़ा है स्पाइडरमैन। ये एवेंजर्स एंडगेम के आगे की दुनिया है जहां किसी न किसी को तो खुद को पहले से बेहतर बनकर बनना है एक न्यू एज एवेंजर। स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम का पहला ट्रेलर एवेंजर्स एंडगेम रिलीज होने से पहले आय़ा था और अब फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसके शुरू होने से पहले टॉम हॉलैंड आपको सतर्क करते हैं कि अगर आपने एवेंजर्स एंडगेम नहीं देखी है तो ये ट्रेलर उस फिल्म को देखने का मजा खराब कर सकता है।

दरअसल, इस ट्रेलर की सारी झांकियां ही एवेंजर्स एंडगेम के क्लामेक्स से जुड़ी हैं। यहीं पता चलता है कि गैलेक्सी के किसी एक और ग्रह का कोई सुपरहीरो दुनिया में आ चुका है। उसका मिशन है धरती को बचाना और इसके लिए उसे स्पाइडरमैन की जरूरत है जो अब तक आयरनमैन की यादों में खोया है। वह निक फ्यूरी के संदेश को अनसुना करता है तो फ्यूरी खुद उसे अपने साथ ले जाने वहां पहुंच जाता है जहां स्पाइडरमैन छुट्टियां मना रहा है।

स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम के इस ट्रेलर ने बॉक्स ऑफिस की नब्ज समझने वालों की धड़कनें फिर बढ़ा दी हैं। मार्वेल स्टूडियो के प्रेसीडेंट कैविन फैगी ने अपनी आस्तीन में छुपा तुरुप का एक और पत्ता फेंक दिया है। एवेंजर्स की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है और ये मोड़ एवेंजर्स सीरीज के फेज 4 की शुरुआत का संकेत भी देता है। टॉम हॉलैंड फिर एक बार एक्शन के बीच मस्ती करते दिख रहे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड बनी जेंडाया एवेंजर्स सीरीज में अश्वेत किरदारों की बढ़ती धमक का अगला अध्याय हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply