दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार को आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसके गेंदबाज अमित मिश्रा ने आईपीएल में खास उपलब्धि हासिल कर ली। अमित ने रोहित शर्मा के रूप में इस टी20 लीग में 150वां शिकार किया और वे यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने।
अमित मिश्रा ने 140वें मैच में 150वां शिकार किया। उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (30) को बोल्ड कर यह खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मैच में 3 ओवरों में 18 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने आईपीएल में 3 बार पारी में चार विकेट और 1 बार पारी में 5 विकेट लिए। वे आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। उनका इस लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रनों पर 5 विकेट हैं।
मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे क्रम पर हैं। लसिथ मलिंगा 115 मैचों में 19.09 की औसत से 161 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 5 बार पारी में चार विकेट और 1 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रनों पर 5 विकेट रहा हैं।
आईपीएल के 5 सफल गेंदबाज
161 विकेट लसिथ मलिंगा (115 मैच)
150 विकेट अमित मिश्रा (140 मैच)
146 विकेट पीयूष चावला (152 मैच)
143 विकेट ड्वेन ब्रावो (126 मैच
141 विकेट हरभजन सिंह (153 मैच)