लूट करते दो लुटेरे रंगे हाथ गिरफ्तार
आलीराजपुर। चंद्रशेखर आजाद नगर से आंबुआ के बीच सड़क पर दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने एक जीप को रोक कर उसमें रखे 22 लाख रुपए लूट लिए। इस पूरी वारदात को लुटेरों ने वाहन में बैठे लोगों की आंखों में मिर्ची झोंक कर अंजाम दिया। लेकिन इस लूट की वारदात में सबसे बड़ी बात यह रही कि जब लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे तभी अचानक वहां पर पुलिस वाहन आ गया।
अचानक पुलिस के आ जाने से एक बाइक पर सवार दो लुटेरे मौके पर ही पकड़ लिए गए। जबकि दो लुटेरे 22 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इस संबंध में एसपी विपुल श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चंद्रशेखर आजाद नगर की शराब दुकान को संचालित करने वाली शराब कंपनी के कर्मचारी चंद्रशेखर आजाद नगर से दोपहर में एक जीप में सवार होकर आंबुआ की ओर रवाना हुए। रास्ते में दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने मोटरसाइकिल सामने लाकर जीप रुकवाई और तुरंत उतरकर जीप में बैठे कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची झोंक कर रुपयों से भरा बैग लेकर एक बाइक से भाग निकले। दूसरी बाइक पर सवार दो लुटेरे जब तक फरार हो पाते तब तक अचानक जोबट एसडीओपी का स्टाफ वहां से गुजर रहा था । ओर घटनाक्रम को देखकर उन्होंने एक बाइक पर सवार दो लुटेरों को धर दबोचा। जबकि दो लुटेरे 2 लाख रुपयों से भरे बैग को लेकर फरार होने में कामयाब रहे। इस वारदात में पकड़े गए लुटेरों के नाम मनीष एवं लखन है। तथा दोनों कुक्षी व निसरपुर के रहने वाले हैं। चारों लुटेरों ने जोबट में किसी रूम में रात बिताई थी। पुलिस ने जब उनके रूम की तलाशी ली तो वहां से मोबाइल, नंबर प्लेट, स्क्रुड्राइवर आदि सामान बरामद किया है। 22 लाख रूपया लूट कर भाग गए फरार दो आरोपियों की पहचान पुलिस को मिल चुकी है। उनको पकड़ने के लिए पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही है। वहीं पुलिस को शंका है कि इस वारदात में कट्ठीवाड़ा में कुछ महीनों पहले हुई वारदात की तरह शराब कंपनी का कोई कर्मचारी ही शामिल है। पुलिस ने संबंधित कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। ओर उससे भी पूछताछ जारी है।