Latest News Sports

आई.पी.एल में आज का मैच राजस्थान के लिए करो या मरो की स्तिथि, क्या खुद को स्थापित कर पायेगी अजिंक्ये रहाणे की टीम।

आई.पी.एल का आज का मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है। महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक-तालिका में पहले स्थान पे विराजमान है, वही दूसरी और राजस्थान की टीम कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पायी है और सिर्फ 2 पॉइंट के साथ नीचे से दूसरे पायदान पर है.
विशेष्यज्ञों की माने तो राजस्थान का चेन्नई के खिलाफ अपने घर में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, दोनों के बीच हुए 6 मुक़ाबलों में 4 में राजस्थान को जीत मिली है और २ मैच चेन्नई के खाते में गए हैं
चेन्नई और राजस्थान की टीम लाइन उप देखा जाए तो दोनों टीमों के पास काफी विकल्प है
चेन्नई के पास जहाँ कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी, मिस्टर आई.पी.एल सुरेश रैना शेन वाटसन का अनुभव है, और हरभजन सिंह और इमरान ताहिर जैसे फिरकी गेंदबाज़ों की जोड़ी है वही राजस्थान के पास खतरनाक जोस बटलर और अनुभवी स्टीव स्मिथ के साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे तथा श्रेयस गोपाल व जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज़ हैं जिनकी गेंदों ने कई बड़े बलबाज़ों को नाको चने चबवाये हैं
आज का मुक़ाबला ये तय करेगा के राजस्थान इस सीरीज में आगे बना रहेगा या चेन्नई 2 और अंक हासिल कर अंक तालिका में अपना प्रथम स्थान कायम रखेगा

नोट: मैच के लाइव स्कोर्स के लिए हमारे पोर्टल पे विशेष लिंक दिया हुआ है जिससे आप सीधे मैच के लाइव स्कोर देख सकते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply