जबलपुर. बरेला थाना में उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई, जब आटो चालकों ने थाना में हंगामा करते हुए पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दी. थाना के अंदर पुलिस कर्मियों के साथ धक्कामुक्की व मारपीट किए जाने से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त रही, घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर बरेला ग्राउंड में मेला का आयोजन किया था, जहां पर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा, भीड़भाड़ लगी रही, इस दौरान एक युवक ने अपना आटो मेनरोड पर अव्यवस्थित खड़ा कर दिया, जिससे आवागमन में अवरोध होने लगा, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होने लगी.
इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरक्षक कमलेश परतेती ने चालक को आटो हटाने के लिए कहा तो वह विवाद करने लगा, विवाद बढ़ते ही एसआई मुनेशलाल कोल आ गए,
जिन्होने आटो चालक को समझाया लेकिन वह एसआई से भी विवाद पर उतारु हो गया. इसके बाद आरक्षक ने आटो जब्त किया और थाना ले जाने लगा. इस बीच ही आटो चालक ने अपने साथ शेरा जैन, मुनी विश्वकर्मा, अमित मिश्रा सहित 10 साथियों को बुला लिया, सभी ने आरक्षक के साथ धक्का-मुक्की शुरु कर दी, यहां तक कि किसी तरह थाना तक आटो लेकर थाना पहुंच गए, कुछ देर बाद सभी युवक थाना पहुंच गए, वहां पर हंगामा करते हुए पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट कर दी. आटो चालकों का हंगामा होते देख थाना में अफरातफरी मच गई, इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिसपर आटो चालक भाग निकले. थाना में आटो चालकों द्वारा की गई मारपीट व हंगामा से बरेला क्षेत्र में सनसनी व्याप्त रही. पुलिस ने शेरा जैन , मुनी विश्वकर्मां, अमित मिश्रा एवं उनके 8-10 साथियों के विरूद्ध धारा 186,353,294,332,147,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी है.