इंदौर। स्मार्ट इंडिया हेकॉथॉन में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के छात्रों ने अपना परचम लहराया है। इन छात्रों ने प्रतियोगिता के फाइनल में पहला स्थान पाकर शहर और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। डीएवीवी के आईईटी के बीई कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने एक सॉटवेयर डेवलप कर यह प्रतियोगिता जीती है।
जानकारी के अनुसार छात्र अभिनव पांडे के नेतृत्व में छात्र सुमित सिंह, नीति मंगवानी, सोनू गुप्ता, रवींद्र कुशवाह और सार्थक जोशी ने यह सॉफ्टवेयर विकसित किया है।
सॉफ्टवेयर से कंपनी की प्रोडक्शन टीम को होगा फायदा
छात्र सुमित सिंह ने बताया कि जो सॉफ्टवेयर बनाया है, वह एवरेस्ट इंडस्ट्री कंपनी के लिए बनाया है। इस कंपनी ने आॅर्डर आने पर प्रोडक्शन ठीक से न हो पाने और पुराने सामान को सेल न कर पाने की समस्या बताई थी। इसे लेकर यह सॉफ्टवेयर काम करेगा। छात्रा नीति मंगवानी ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर के जरिए कंपनी की मार्केटिंग टीम मार्केट वैल्यू का पता लगा पाएगी, जिससे वही सामान कंपनी बनाएगी, जिसकी मार्केट वैल्यू है। इसके साथ ही जो भी आॅर्डर आएगा, सॉटवेयर से प्रोडक्शन टीम जान पाएगी कि वह उस आॅर्डर को कितनी संख्या में पूरा कर सकती है और कर भी पाएगी या नहीं। इससे प्रोडक्शन टीम को फायदा होगा और कंपनी के संसाधनों का सही इस्तेमाल किया जा सकेगा।
क्या है स्मार्ट इंडिया हेकॉथॉन
मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं एआईसीटीई के द्वारा स्मार्ट इंडिया हेकॉथॉन का आयोजन किया जाता है।