भोपाल। माचिस जलाते समय आग से झुलसे एक किशोर ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार नूर महल इमामी गेट निवासी 13 साल का अंकित सेन पुत्र रमेश सेन एक छात्र था। वह गत 25 फरवरी को अपने घर में माचिस की तीली जलाकर खिलवाड़ में लगा हुआ था। परिजनों के मना करने के बाद भी उसने माचिस से खेलना बंद नहीं किया, इसी बीच अचानक तीली जलाते समय उसके कपड़ों में आग लग गई। इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे किशोर को लेकर परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे। यहां अंकित ने जिंदगी और मौत से जूझते हुए दम तोड़ दिया।
