National

कटा टिकट तो समर्थकों के सामने फूट-फूटकर रोईं बाराबंकी से BJP सांसद

बाराबंकी से सांसद प्रियंका रावत का टिकट कटा, तो वह समर्थकों के सामने अपने आंसू नहीं रोक पाईं. टिकट कटने से आहत प्रियंका रावत समर्थकों के सामने ही फूट-फूटकर रो पड़ीं. इस दौरान आक्रोशित समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की और चुनाव का बहिष्कार करने तक की धमकी दे डाली.

टिकट कटने से नाराज सांसद ने कहा कि आखिरी वक्त तक पार्टी काम लेती रही और टिकट न देने की जानकारी भी नहीं दी.

बीजेपी ने बाराबंकी से मौजूदा सांसद का टिकट काटकर विधायक को दिया टिकट

उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट सुरक्षित सीट है.

साल 2014 में इस सीट पर प्रियंका रावत ने जीत दर्ज कराई थी. लेकिन इस पार बीजेपी नेतृत्व ने मौजूदा सांसद प्रियंका रावत का टिकट काटकर बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट से विधायक उपेंद्र रावत को चुनाव मैदान में उतारा है.

उधर, प्रियंका का टिकट कटने से उनके समर्थकों में नाराजगी है. बुधवार को प्रियंका रावत दिल्ली से सीधे शहर में श्रीराम कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पहुंची. यहां उनके समर्थक पहले से ही जमा थे. इस दौरान उन्होंने समर्थकों को अपना दर्द सुनाया. इस दौरान वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और फूट-फूटकर रो पड़ीं.

2014 के चुनाव में हासिल की थी बड़ी जीत

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रियंका रावत ने बाराबंकी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. प्रियंका रावत को 4,54,214 वोट हासिल हुए थे. जबकि कांग्रेस के पीएल पुनिया 2,42,336 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे थे.

टिकट मिलने पर क्या बोले उपेंद्र रावत

टिकट मिलने बाद खुशी जाहिर करते हुए उपेंद्र रावत ने कहा कि पार्टी उन्हें विधायकी के तौर पर दो साल के कार्यकाल का इनाम दिया है.

उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ताओं को पार्टी नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और पूरी मेहनत से चुनाव लड़ेंगे.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply