छोटे बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर की थी अपनी मां की हत्या
धार जिले के ग्राम खंडवा में हुई कौशल्या बाई चौधरी की जघन्य हत्या एवं लूट की घटना का 48 घंटे के भीतर खुलासा करने में पुलिस सफल हुई है। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ है कि कौशल्या बाई के छोटे बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। धार के सागौर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गत 24 अप्रैल को अज्ञात आरोपियों ने धार जिले के ग्राम खंडवा में श्री रामचंद्र चौधरी की 70 वर्षीय धर्मपत्नी कौशल्या बाई चौधरी की गला घोटकर व धारदार हथियारों से दोनों पैर काटकर हत्या कर दी थी। लूट के इरादे से की गई इस हत्या के बाद आरोपियों ने मृतका के दोनों पैरो से एक-एक किलो के चांदी के कड़े , साथ ही गले से सोने की चेन, कान के टॉप्स व पेटी में रखे 50 हजार रूपये लूट लिए थे।
धार जिले के पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र सिंह ने इस घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तत्काल विशेष टीम गठित की और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि पुलिस जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ेगी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई थी कि घटना में किसी नजदीकी व्यक्ति के सम्मिलित होने की आशंका है। विवेचना में घटनास्थल पर मिले सबूतों तथा श्वान दस्ता के स्नायफर डॉग द्वारा बताए गए मार्ग से पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली। संदेही आरोपी मृतका का छोटा बेटा रंजीत व उसके दोस्त जितेन्द्र चौधरी के सामने सबूत रखकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार तथा लूटे गए सोने-चांदी के जेवर आरोपियों द्वारा बताए गए स्थान से जब्त कर लिए है। आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूट व षडयंत्र का प्रकरण दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होनें दो दिन पूर्व इस घटना का षड़यंत्र रचा था। रंजीत ने कर्ज चुकाने के लिए जितेन्द्र के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या की साजिश रची थी। इन दोनों के बीच तय हुआ था कि हत्या के बाद रंजीत अपने मकान का हिस्सा व लूटी गई रकम कर्ज चुकता करने के लिए जितेन्द्र को देगा।