पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ अपहरण व अन्य धाराओं में प्रकरण किया दर्ज
देवास। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जसंवतसिंह दांगी मंगलवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से शामिल होकर कार से लौट रहे थे। तभी इकलेरा माता मंदिर से करीब 1 किलोमीटर दूर अचानक लघुशंका करने को लेकर गाड़ी रोककर नीचे उतरे। तभी पीछे से सफेद रंग की एक्सयूवी कार से कुछ बदमाश उतरे और बंदुक की नोंक पर उनका अपहरण कर लिया। अपहरण करने से पहले मौके पर ही बदमाशों ने जसंवतसिंह दांगी के साथ मारपीट की और उनको बाद में बंधक बनाकर अपने साथ कार में अपहरण करके ले गए। इस दौरान कार में उनके साथ मारपीट की और उनकी मुंछ भी काट दी। अपहरण करने के बाद बदमाश बंदुक की नोंक पर जसंवतसिंह को कार से बालोन, लसुडिया ब्राह्मण, सुलतानपुर और गरटखेड़ी ले गए। इस दौरान रास्ते में उनके साथ डंडों व अन्य हथियारों से मारपीट की। जिसके बाद बदमाशों को जब पता चला कि पुलिस ने घेराबंदी कर ली है तो छोड़कर भाग गए। जसंवतसिंह को हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोट होने के चलते इंदौर के चौईथराम अस्पताल में भर्ती किया। पीपलरांवा पुलिस ने माखन पिता देवीसिंह गुर्जर, भगवानसिंह पिता देवीसिंह गुर्जर, राजेन्द्र पिता देवीसिंह गुर्जर, अर्जुन पिता देवीसिंह गुर्जर, अर्जुन उर्फ पप्पु पिता बिहारीलाल गुर्जर, लाखन पिता लाडसिंह, प्रकाश पिता लाडसिंह, पिंटू पिता रामचंद्र और भगवान उर्फ चिकना पिता शंकर सभी निवासी सम्मसखेड़ी और 11 अन्य लोगों के खिलाफ धाराब 365,307,147,148,149 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल सभी बदमाश फरार बताए जा रहे है।