Latest News Madhya Pradesh

कांग्रेस नेता की फार्म हाउस पर धारदार हथियार से की हत्या

रंजीश के चलते हत्या होने की आशंका…पत्नी से बात की थी रात को

देवास/उदयनगर। जिले के बागली में कांग्रेस नेता और पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष की अपने ही फार्म हाउस के बाहर नींद के आगोश में धारदार हथियार से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल हत्या किसने की है और क्या कारण था इसका पता नहीं चला है। प्रथम दृष्टिया मामला पुरानी रंजीश का नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार बागली के कांग्रेस नेता और पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष विश्राम मंडलोई की पीपरी के पास नीमनपुर में खुद के फार्म हाउस के बाहर आम रास्ते से 10 मीटर की दूरी पर खटिया लगाकर सो रहे थे। बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात किसी अज्ञात बदमाश ने सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि विश्राम मंडलोई कांग्रेस के कद्दावर नेता थे। साथ ही विश्राम मंडलोई सरपंच, बागली मंडी समिति अध्यक्ष, डायरेक्टर, वन समिति अध्यक्ष सहित कई पदो रह चुके थे। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी की दावेदारी भी की थी।

पत्नी से बात की थी रात को

कांग्रेस नेता मंडलोई का बेटा महेन्द्र रात को करीब 9 बजे पिपरी से खाना लेकर आया था। तब विश्राम मंडलोई ठीक थे। जिसके बाद रात करीब 10 बजे अपनी दूसरी पत्नी जो की पंजापुरा में रहती है जिससे रात करीब 10 बजे मोबाईल पर बात की थी। जब पत्नी ने सुबह फिर फोन लगाया तो फोन नहीं लगा। बताया जा रहा है कि फार्म हाउस पर गूेहं की फसल निकलवाने आए थे। सत्रों का कहना है कि नीमनपुर में होली के दिन किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इधर गांव के लोगों का कहना है कि मृतक कांग्रेस नेता मंडलोई की कई लोगों से रंजीश है। संभवत:रंजीश के चलते ही किसी ने हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply