Latest News Madhya Pradesh

किसानों ने मंडी गेट पर लगाया ताला और बैठ गए धरने पर

किसानों ने जमकर की नारेबाजी…एसडीएम के आश्वासन के बाद धरने से उठे किसान

देवास। कृषि उपज मंडी में गुरुवार को एक बार फिर मंडी प्रांगण में एकत्रित होकर मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मंडी के गेट बंद करके धरना दिया।किसानों का कहना था कि मंडी प्रशासन द्वारा उन्हें बार-बार राशि दिलवाने का आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी किसानों को उनकी राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। विगत दिवस सोमेश्वर ट्रेडर्स द्वारा किसानों की उपज बड़े स्तर पर खरीदी गई और व्यापारी किसानों को राशि का भुगतान नहीं कर पाया था। गुरुवार को एक फिर किसान धरने पर बैठ गए और मंडी प्रशासन ने राशि का जल्द भुगतान करने की बात कहते हुए किसानों ने कहा कि उन्हें प्रशासन द्वारा लिखित में राशि दिलवाने का आश्वान देकर आगामी दिनों की दिनांक के चेक दिए जाए। जानकारी मिलने पर एसडीएम जीवनसिंह रजक मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों के साथ जमीन पर बैठकर चर्चा की गई। एसडीएम जीवनसिंह रजक ने किसानों को भरोसा दिलाया कि आगामी 30 तारीख तक उनका पैसा उन्हें लौटाने की कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर किसान माने और उन्होंने अपना आंदोलन वापस लिया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply