Latest News Madhya Pradesh

खदान के पास खेत से 300 घन मीटर रेत का अवैध स्टाक पकड़ा

सीहोर।खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरदार नगर स्थित नेतनखेड़ी रेत खदान के पास एक खेत से 300 घन मीटर रेत करीब 20 से 25 डंपर रेत का अवैध स्टाक पकड़ा। खनिज अधिकारी आरिफ खान ने खनिज अमले के साथ पहुंचकर सरदार नगर के नेतनखेड़ी घाट पर कार्रवाई शुरु की। यहां पर एक खेत में करीब 300 घनमीटर रेत का अवैध स्टाक कर रखा था। खनिज विभाग ने इसे जब्त कर लिया। नेतनखेड़ी घाट पर की गई इस कार्रवाई के बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply