जूनागढ़। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी के लिए जनसभा करने विसावदर में भीड़ नहीं जुट पाने की वजह से कार्यक्रम रद्द हो गया। सुबह 10.30 बजे शुरु होने वाली जनसभा के लिए मुख्यमंत्री ठीक समय पर पहुंच गए थे, मगर सामने खाली कुर्सियां दिखीं तो वे दूसरे कार्यक्रमों के लिए रवाना हो गए।
संवाददाता के अनुसार, विसावदर में एक सभा का आयोजन किया गया गया था, हालांकि सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता खासा भीड़ जुटाने में असफल रहे। देखने में आया कि ग्राउंड की करीब 70 प्रतिशत से ज्यादा कुर्सिया खाली पड़ी रहीं। जिसके बाद यह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। उधर, मुख्यमंत्री भी ये देखते हुए सभा करने के बजाय सताधार मंदिर दर्शन के लिए निकल गए।
बताया जाता है कि फिर 11 बजे दूसरा कार्यक्रम शुरू हुआ। जहां भी मुख्यमंत्री नहीं रुके और अमित शाह का कार्यक्रम के होते हुए भी वे केशोद पहुंच गए। बता दें कि, कोडीनार में शाह का कार्यक्रम तय था, उधर मुख्यमंत्री सताधार दर्शन को चले गए। ऐसे में मुख्यमंत्री की सभा रद्द होने के कारण भाजपा कार्यकर्ता हताश नजर आने लगे। कुछ लोग ये भी कहने लगे कि स्टार प्रचारकों के अभाव में जूनागढ़ सीट पर भाजपा की हार हो सकती है। वहीं, जनसभा में कम भीड़ का जुटना भी भाजपा में आपसी चर्चा का विषय बन गया। बताया जा रहा है कि रुपाणी द्वारा इस असफल कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को फटकार भी लगाई गई है।