मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार इन दिनों खड़वा जिले में तीन आरोपियों के खिलाफ गोहत्या के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने के मामले पर घिरी हुई है। यह पहली बार है जब किसी कांग्रेस शासित राज्य में ऐसी कार्रवाई की गई है।
राहुल गांधी को अपनी सरकार के इस कदम पर जवाब देना चाहिए। यह कहना है सीपीआई के सांसद डी राजा उन्होंने इससे पहले कहा की भाजपा से लड़ाई एक अलग बात होगी पर इस तरह की गतिविधियों को सही नहीं ठराया जा सकता
पुलिस को मोघट थाने के खरखाली गांव में गौ हत्या की जानकारी मिली थी जिसके बाद खरखाली गांव के रहने वाले दो आरोपी राजू उर्फ नदीम और शकील को गिरफ्तार किया गया था। तीसरा आरोपी आजम दो दिन बाद को पकड़ में आया था।
पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नदीम पहले भी गौ हत्या के मामले में शामिल रह चुका है। तीनों के खिलाफ गोवध अधिनियम की धारा 4,6 और 9 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी की सिफारिश पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की धाराएं भी लगाईं गई है। इसके अंतर्गत आरोपी को लगभग एक साल तक हिरासत में रखा जा सकता है।