Achievements Madhya Pradesh

ग्वालियर के खादी संध में सोलर प्लांट का काम पूरा, रोजान 40 से 50 यूनिट का उत्पादन प्रथम चरण में।

ग्वालियर में मध्य भारत खादी संघ परिसर में सोलर प्लांट लगाने का काम पूरा हो गया है। केंद्र व राज्य सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लगे प्लांट की क्षमता 10 किलोवाट है। यह प्लांट ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप फोटो वॉल्टिक पावर प्लांट योजना के अंतर्गत लगाया गया है और इसे स्थापित करने में 6 लाख 70 हजार रुपए की राशि खर्च हुई है।

जानकारी के अनुसार, जीवाजीगंज स्थित खादी संघ के परिसर में लगे प्लांट में नेट मीटर लगाने के लिए मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसे पूरा होने में लगभग एक माह का समय लग जाएगा। इसके बाद प्लांट से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा।

यहां बता दें कि इस प्लांट से प्रतिदिन 45 से 50 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। जिस दिन संघ का कार्यालय बंद रहेगा, उस दिन बनने वाली बिजली ग्रिड के माध्यम से बिजली कंपनी को चली जाएगी। बाद में इन यूनिटों का बिल में समायोजन कर लिया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply