हम बात कर रहे है टीवी जगत की पॉपुलर अभिनेत्री शिवांगी जोशी की जो इन दिनों स्टार प्लस के पॉपुलर धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा सिंघानिया की भूमिका निभा रही है। शिवांगी ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत साल 2013 में कलर्स टीवी के शो ‘बेइंतेहा’ से की थी।
शिवांगी ने अब तक 5 से ज़्यादा टीवी शो में काम किया है लेकिन उन्हें सबसे ज़्यादा लोकप्रियता नायरा सिंघानिया बन कर ही मीली है।
इस शो के साथ वे पिछले 3 साल से जुड़ी हुई है। आपको बता दे की शिवांगी टीवी पर एक संस्कारी बहू का किरदार निभाती है और असल ज़िन्दगी में भी वे ऐसी ही है।
वैसे तो शिवांगी एक अमीर घराने से है पर फिर भी उन्हें बचपन से ही इस बात का कुछ भी घमंड नहीं है। शिवांगी जितनी इज्जत अपने परिवार के सदस्यों की करती है उतनी ही इज़्ज़त घर के नौकरों की भी करती है। कुछ दिन पहले ही इनके घर में काम करने वाली एक नौकरानी की शादी हुई थी। शिवांगी ने उस शादी में शिरकत कर के पूरे टीवी जगत को हैरानी में डाल दिया था और जब ये बात मीडिया में अाई तो उनके फैंस बहुत खुश हो गए थे और उनकी जमकर तारीफ कर रहे थे।