भोपाल। 15 माह पहले आदर्श मार्ग के नाम पर चंचल रोड पर तोड़ी गई दुकानों के व्यापारियों का दर्द लेकर पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष मोहित शेवानी, भरत असवानी और सिंधी सेंट्रल पंचायत के राजनीतिक सचिव दिनेश मेंघानी रविवार को महापौर आलोक शर्मा से मिले। इस दौरान तीनों ने महापौर से अपनी दुकानें खो चुके दुकानदारों को जल्द से जल्द उनकी दुकानों को वापिस लौटाने की अपील की। प्रतिनिधि मंडल के अनुसार 15 माह का एक लंबा अंतराल निकल जाने से दुकानदार निराश हैं और इतने समय में कई बार आश्वासन दिया जा चुका है। महापौर ने इस दौरान प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे स्वयं प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को ही अधिकारियों के पास जाएंगे और समस्या के जल्द से जल्द समाधान के लिए कहेंगे, क्योंकि व्यापारियों के साथ उन्हें भी चिंता है कि दुकानदारों को जल्दी ही उनकी दुकानें वापिस मिलें। गौरतलब है कि 15 माह पहले आदर्श मार्ग ने नाम चंचल रोड पर कई दुकानों को तोड़ दिया गया था, जिन्हें दूसरी जगह दुकानें देने का वादा नगर सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किया गया था, लेकिन आज तक व्यापारियों को दुकानें नहीं मिलने से व्यापारी निराश हैं।
