Latest News Madhya Pradesh

चेकिंग के दौरान पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ से भरे दो वाहन पकड़े…पुलिस ने मामला किया दर्ज

सीहोर। वाहन चेकिंग के दौरान मंडी पुलिस ने थाने के सामने दो ऐसे वाहन पकड़े हैं जिनमें विस्फोटक पदार्थ था। चालक विस्फोटक पदार्थ के संबंध में कोई रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर पाया। जानकारी के अनुसार मंडी थाने के सामने जीप एमपी 40 जीए 0385 से नियोजेल (बारूद) 901 (25 एमएम.) के 47 कार्टून यानी 9400 नग जब्त किए हैं। इस संबंध में चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी चालक सचिन कारपेंटर निवासी टप्पा सुकलिया, देवास एवं प्रवीण कुमार पटवा निवासी एसआर कम्पाउंड लसूडिया मोरी,इन्दौर के खिलाफ कार्रवाई की है। इसी तरह चेकिंग के दौरान पुलिस ने एमपी 37 जीए 1856 से भी अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ काडेक्स का एक कार्टून 200 मीटर जब्त किया है। वाहन चालक राजेन्द्र मेवाड़ा निवासी नांदनी और विक्रम राठौर निवासी काकरिया पर मामला दर्ज किया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply