Breaking news Madhya Pradesh

जंगल मे संदिग्ध अवस्था में मादा तेदुंए का शव मिला

हाटपीपल्या। करनावद के जुना पानी जंगल मे राजस्व की जमीन मे मिला हे ये तेदुंए का शव वन विभाग टीम नेम कुछ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए हैं। पुलिस के सामने यह बहुत बड़ी चुनौती हैं । शनिवार को करनावद के जंगल में वन विभाग की भूमि बीट क्रमांक 844 से आधा किलोमीटर दूर राजस्व की भूमि में में 3 से 4 वर्ष की युवा मादा तेंदुआ संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई। किसान अशोक बागवान अपने खेत पर पहुंचे तो मृत्यु तेंदुआ खेत में दिखाई दिया अशोक भगवान ने तत्काल वन विभाग की टीम को इस विषय की सूचना दी दोपहर 12:00 बजे सीसीएफ उज्जैन अजय यादव व डीएफओ ‌ देवास पीएन मिश्रा पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम अनुसार तेंदुए की मौत अप्राकृतिक बताई जा रही है तेंदुए की कमर पर दो पहिया वाहन का क्लच वायर बंधा पाया गया। यह अवस्था देखते हुए वन विभाग ने डॉग स्क्वाड पंचमढ़ी वह रालामंडल की टीम को मौके पर बुलाया। देर शाम तक जांच पड़ताल चलती रही अधिकारियों के अनुसार तेंदुए की मृत्यु 2 दिन पूर्व बताई जा रही है वहीं शरीर के सभी अंग पाए गए है।‌ पोस्टमार्टम के बाद शाम 5:30 बजे मृत मादा तेंदुए को आग के द्वारा डिस्पोज कर दिया गया। 3 से 4 घंटे लगातार सर्चिंग व वेटरनरी डॉक्टर भारतीय शर्मा डॉक्टर कानूनगो पोस्टमार्टम करने के बाद ग्रामीणों पत्रकारों वन विभाग की टीम की उपस्थिति में मादा तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया।

कमर में बंधा क्लच वायर चर्चा का विषय

घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी ग्रामीण जन तेंदुए को देखने के लिए पहुंचने लगे संदिग्ध मामला होने के कारण लोगों को वन विभाग की टीम ने तेंदुए के पास नहीं जाने दिया कमर में चोट व क्लच वायर बंधा हुआ होने से लोगों में यह चर्चा का विषय बना रहा। वहीं अधिकारियों के अनुसार घटना किसी और जगह की होने से तेंदुए को यहां खींचकर लाया गया है इसी शंका के कारण वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है अधिकारियों के अनुसार जब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल जाता कार्यवाही जारी रहेगी।आज 3 वर्ष की मादा तेंदुए का शव मिला ‌ स्टैंडर्ड प्रक्रिया के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया है क्लच वायर बंदा मिला है जिससे उसकी मौत हुई है सभी अंग पाए गए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply